बदमाश की पुलिस ने निकाली पदयात्रा तो निकल गई हेकड़ी
जबलपुर। 31 दिसंबर 2021 को लार्डगंज थानांतर्गत यादव कॉलोनी में मातेश्वरी मंदिर के पास दोपहर में एक बदमाश ने फायरिंग कर दी थी। गोलियों की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल गया। गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से भाग निकला। लार्डगंज थाना प्रभारी ने बताया कि यादव कॉलोनी में जय मातेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के पास फायरिंग की गई थी। 18 साल का बदमाश तुषार पटेल ने एक के बाद एक दनादन दो फायर विशाल खरे पर कर दिए और मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि फायरिंग करने वाले बदमाश का नाम तुषार पटेल है।
लार्डगंज थाना क्षेत्र में दो बार सार्वजनिक जगह पर फायरिंग करने वाले आरोपी तुषार पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तुषार पटेल पर एनएसए के तहत कार्यवाही की गई है। बदमाश तुषार पटेल के द्वारा गोलियां चलाए जाने की वजह से विक्की पटेल बुरी तरह घायल हो गया था जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। लार्डगंज थाना पुलिस जब बदमाश तुषार पटेल को अपनी जीप में लेकर अदालत में पेश करने जा रही थी, तभी अचानक पुलिस की जीप खराब हो गई इस वजह से पुलिस ने आरोपी तुषार पटेल को पैदल ही अदालत तक ले जाने का निर्णय लिया। जैसे ही पुलिस आरोपी तुषार पटेल को लेकर सडक़ों पर निकली तमाशबीन की भीड़ जुट गई। इस दौरान बदमाश की भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और पूरी हेकड़ी निकल गई। इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।