छतरपुर में नहीं थमा रहा अवैध शराब बनाने बेचने का कारोबार…पुलिस और प्रशासन की लगातार छापामार धर-पकड़ की कार्यवाही जारी…
छतरपुर।कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के आदेश पर जहरीली एवं अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को सहायक आबकारी आयुक्त रविन्द्र मानिकपुरी के निर्देशन में पुनः बड़ी कार्रवाई की गयी जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त नौगांव की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सरसेड, इमलिया, कैथोकर आदि क्षेत्रों में दबिश देते हुए 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।
आवकारी की छापामार कार्यवाही दौरान 90 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 23 बल्क लीटर देसी मदिरा, 22.5 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जप्त की गई। साथ ही जमीन में गड़े 12 छोटे-बड़े ड्रमों में रखा करीब 2000 लीटर गुड़ लाहन एवं अवैध मदिरा बनाने की भट्टिया आदि को मौके पर नस्ट किया गया। जप्त एवं नष्ट की गयी अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 130000रूपए है।
बता दें कि कैथोकर निवासी विज्जन कलार पिता देशराज कलार के घर पर मुखबिर सूचना पर दबिश दी गयी जहां विज्जन कलार के मकान से 50 लीटर से अधिक मात्रा में अवैध शराब बरामद और जप्त हुई है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क,34(2), 36 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी विज्जन कलार मौके से फरार हो गया है। जिसे तलाश किया जा रहा है और जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।