Homeजबलपुरजबलपुर के भेड़ाघाट की खूबसूरती बड़े पर्दे पर फिर नजर आएगी

जबलपुर के भेड़ाघाट की खूबसूरती बड़े पर्दे पर फिर नजर आएगी

वीडियो देखें-

  • 16 दिसंबर को शाहरूख खान की रिटर्न टिकट फिल्म की शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट में होगी
  • शोमैन राजकपूर, सुनील दत्त, रेखा और ऋतिक रोशन भी खूबसूरत वादियों में कर चुके हैं शूटिंग

जबलपुर। देश और विदेश में एक बार फिर संस्कारधानी जबलपुर के भेड़ाघाट की खूबसूरती फि़ल्म के बड़े पर्दे पर नजर आएगी। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली फिल्म रिटर्न टिकट की शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट में होने वाली है। जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी फि़ल्म रिटर्न टिकट को डायरेक्ट कर रहे हैं। जबलपुर जिला प्रशासन ने निर्धारित शर्तों के साथ फिल्म की शूटिंग की अनुमति दे दी है। संभव है कि 16 दिसंबर को फिल्म की शूटिंग जबलपुर में हो। हालांकि पर्यटन विभाग जबलपुर के सीईओ हेमंत सिंह का कहना है कि हो सकता है कि शाहरूख खान का डुप्लीकेट इस फिल्म की शूटिंग करे। उनका यह भी कहना है कि जल्द ही यहां फिल्मसिटी भी बनेगी। मुंबई के कई फिल्मकार जबलपुर में शूटिंग के लिए तैयार हैं और ऑनलाइन आवेदन भी आ रहे हैं, जिसे स्वीकार किया जा रहा है। मप्र का जबलपुर ही ऐसा शहर है, जहां पर कई लोकेशन हैं, जो फिल्मकारों का पसंद आ रही हैं।

इन फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है जबलपुर में

इसके पहले शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन फिल्म अशोका की शूटिंग जबलपुर के भेड़ाघाट में हुई थी जो बंदरकूदनी में नर्मदा नदी की संगमरमर की ऊंची-ऊंची दूधिया चट्टानों के बीच फिल्माई गई थी। इस फिल्म में करीना कपूर भी मुख्य रोल में थीं, जो जबलपुर आई थीं। इससे पहले भेड़ाघाट में शोमैन राजकपुर की जिस देश में गंगा बहती है का गाना ओ बसंती पवन पावन की शूटिंग भी जबलपुर में हो चुकी है। सुनील दत्त और रेखा की प्राण जाए पर वचन न जाए जैसी हिट फिल्मों और गानों को इन संगमरमर की चट्टानों के बीच फिल्माया जा चुका है। ऋतिक रोशन अपनी फिल्म मोहन जोदाड़ो की शूटिंग भी यहां कर चुके हैं, जिसमें फिल्म की शुरूआत में ही संगमरमरी वादियों और हरियाली को दिखाया गया था। यहां पर ऋतिक ने एक मगरमच्छ का शिकार भी किया था, हालांकि ये मगरमच्छ डुप्लीकेट था और नर्मदा की स्वच्छता का खासा ध्यान रखा गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments