बज गई चुनाव की रणभेरी.. कोरोना की तो ऐसी की..*..!

भोपाल। चुनाव का इंतजार तो सभी बेसब्री से कर रहे थे, लेकिन जब ऐलान हुआ तो कहीं खुशी कहीं गम का माहौल रहा। पंचायत चुनाव का टाइमटेबल जारी हो गया है। ऐसे में नगर सरकार के लिए अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बहरहाल गांव में होने वाले ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के चुनाव किसी उत्सव से कम नहीं होंगे। भले ही निर्वाचन आयोग तमाम तरह की पाबंदियां लगाए, लेकिन मानना किसी को नहीं है। ऐसे में जब कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। नया वैरिएंट ओमिक्रॉन मुंह बाएं खड़ा है, तो हालात चिंताजनक तो हैं ही। लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं होने वाली। जब शहरों में कोरोना गाइडलाइन, मास्क और दो गज की दूरी का पालन नहीं हो रहा है, तो गांव में इसकी उम्मीद करना बेमानी ही है। गांव में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अभी से बिसातें बिछना शुरू हो गया है। अपने-अपने मोहरे फिट किए जा रहे हैं। आने वाले समय में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, साम-दाम-दंड-भेद की राजनीति देखने को मिलेगी। प्रचार से लेकर वोटिंग और रिजल्ट के दिन भी हुजूम को कंट्रोल करना प्रशासन के लिए बड़ा सिरदर्द होने वाला है। आचार संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होगी। पंचायत निर्वाचन गैर-दलीय आधार पर हो रहे है, लेकिन आचार संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों पर सामान्य रूप से लागू होंगे। मतदान तीन चरणों में 6 जनवरी, 28 जनवरी और 16 फरवरी 2022 में होंगे। नामांकन प्राप्त करने की अंतिम तारीख प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 20 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 6 जनवरी है। -नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 21 दिसंबर और तृतीय चरण के लिये 7 जनवरी को होगी। मतदान प्रथम चरण के लिये 6 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 28 जनवरी और तृतीय चरण के लिये 16 फरवरी को सुबह 7 बजे से अपराहृ 3 बजे तक होगा। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना प्रथम चरण के लिये 10 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 1 फरवरी और तृतीय चरण के लिये 20 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से की जाएगी। -पंच और सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम चरण के लिये 11 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 2 फरवरी और तृतीय चरण के लिये 21 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी। -जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के लिये 22 फरवरी को और जिला पंचायत सदस्यों के लिये 23 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • वास्तु शास्त्र : प्रतिदिन दीपक जलाने से दूर होती है घर से नकारात्मकता, दिशा का रखें ध्यान
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share