Homeताजा ख़बरभाजपा ने कांग्रेस से पूछा-आजादी के 75 साल तक टंट्या मामा को...

भाजपा ने कांग्रेस से पूछा-आजादी के 75 साल तक टंट्या मामा को क्या नहीं याद किया

इंदौर। जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पातालपानी में तो आयोजन हुआ ही, लेकिन बारिश के कारण इंदौर में भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मंच पर टंट्या मामा पर आधारित आदिवासी गीत गाया गया तो उस पर सीएम शिवराज सिंह, मंत्री और भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा जमकर थिरक उठे। वीडी शर्मा ने कहा-जनजातीय क्षेत्र के वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। 75 वर्ष में कई पार्टियों ने राज किया, लेकिन जनजातीय वर्ग पर ध्यान नहीं दिया। सीएम शिवराज ने कहा कि टंट्या मामा के नाम से इंज्लैंड तक में खौफ था। अंग्रेज उनसे थर-थर कांपते थे। अंग्रेजों ने टंट्या मामा को पकडऩे के लिए बनाई थी टंट्या पुलिस। फिर भी पकड़ नहीं पाए। घर के भेदी ने उन्हें पकड़वाया। वे अंग्रेजी खजानों पर कब्जा करते थे और गरीबों में बांट देते थे, इसलिए टंट्या मामा कहलाए। अंग्रेजों में इतना साहस नहीं था उनको फांसी देने के बाद उनके घर तक पहुंचा पाते। पातालपानी में ही उनकी देह को छोडक़र भाग गए।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपने वर्षों-वर्ष राज किया, लेकिन टंट्या मामा, भीमा नायक, राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह, भगवान बिरसा मुंडा को भुला दिया। जिनके लहू से आजादी मिली थी, उन्हीं को भूल गए। सीएम ने कहा कि ये सिर्फ कार्यक्रम नहीं है, जनजातीय बंधुओं की जिंदगी बदलने का अभियान है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पेसा एक्ट लागू करने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि एक पार्टी सत्ता में रही, लेकिन पेसा एक्ट लागू नहीं कर पाई। लेकिन भाजपा सरकार ऐसा कर रही है। साथ ही सीएम ने आदिवासियों के सूदखोरों से लिया गया कर्ज भी माफ करने का ऐलान किया। शिवराज ने कहा कि अब सरकार वनोपज को भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। महुआ, चिरोंजी, तेंदूपत्ता समेत अन्य वनोपज समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी सरकार में जनजातीय बंधुओं के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिससे आदिवासी भाइयों की जिंदगी बदलने का अभियान मप्र में शुरू हो चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments