Homeमध्यप्रदेशसंवर रहा रामपुर छापर स्थित प्राचीन व सिद्ध योगिनी माता मंदिर, रंगोली...

संवर रहा रामपुर छापर स्थित प्राचीन व सिद्ध योगिनी माता मंदिर, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन

जबलपुर। निश्चय प्रेम प्रतीत ते विनय करें सनमान.. तेहि के कारज सकल शुभ सिद्ध करें हुनमान..। अर्थात निस्वार्थ भाव से समर्पित होकर प्रेम व निष्ठा से संकल्पित हो, दृढ़निश्चय से किये गये किसी भी कार्य पर ईश्वर की असीम कृपा रहती है और कार्य भी निश्चित रूप से सफल एवं सुखदायी होता है। यह चरित्रार्थ हुआ है जबलपुर, रामपुर छापर स्थित एक प्राचीन योगिनी माता मंदिर में। भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित राममूर्ति मिश्रा की तरह ही उनके पुत्र पदम मिश्रा ने एक छोटे लेकिन प्राचीन व सिद्ध मंदिर को भव्य रूप देने का संकल्प लिया। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए निरंतर प्रयासरत पदम मिश्रा ने हिट वॉइस से बात करते हुए बताया कि यह मातारानी का एक प्राचीन मंदिर है, जहां भक्तों की असीम श्रद्धा है व मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
पदम मिश्रा ने कहा कि जैसा कि उनकी इच्छा व कार्ययोजना है, निश्चित रूप से यह मंदिर आने वाले समय में भव्य रूप लेकर दर्शनीय स्थल में परिवर्तित हो जायेगा। जीर्णोद्धार का कार्य निरंतर प्रगति पर है और इसी संदर्भ में 26 से 30 सितंबर तक तक रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने रंगोली के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुये बताया कि रंगोली एक तरफ तो हमारी संस्कृति है और आध्यात्म से जुड़ी है। रंगोली प्रत्येक कार्य की शुभता का प्रतीक है। पदम मिश्रा ने कहा किचूंकि ये संस्कृति विलुप्त होती जा रही है, इसलिए युवाओं में इसके प्रति जागरूकता लाना भी एक उद्देश्य है। लगभग 120 से अधिक युवा इस रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। जब उनसे पूछा गया कि यह विचार उन्हें कैसे आया तो पदम मिश्रा ने सहजता से इसे मातारानी की कृपा ही बताया कि सब उनकी ही प्रेरणा से हो रहा है। इस मंदिर परिसर में प्राचीन कुंड भी है जो कि अब पूर्णत: स्वच्छ व निर्मल है। मातारानी के इस मंदिर में नवरात्रि में बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments