देश विरोधी लोगों से यात्रा के दौरान राहुल गांधी मार्गदर्शन ले रहे- तेजस्वी सूर्या
जबलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जबलपुर आए। उन्होंने अमर शहीद राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह की समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर वृहद वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी की यात्रा किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बल्कि भारत गणराज्य के खिलाफ है। देश विरोधी लोगों से यात्रा के दौरान राहुल गांधी मार्ग दर्शन ले रहे हैं। केरल में पीएफआई जिस तरह से प्रदर्शन कर संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रही है, धार्मिक उन्माद फैला रही है। इसके पीछे राहुल गांधी और कांग्रेस के आग में घी डालने वाले ट्वीट हैं। आरएसएस की ड्रेस को जलाने वाली पिक्चर सोशल मीडिया में पोस्ट कर केरल के लोगों को राहुल गांधी भडक़ाने का काम कर रहे हैं।