Homeखेलइंदौर में हार गई टीम इंडिया.. पिच का दोष या खराब प्रदर्शन..!

इंदौर में हार गई टीम इंडिया.. पिच का दोष या खराब प्रदर्शन..!

  • भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन का सवा घंटे में हासिल कर लिया, 9 विकेट से दी करारी मात
  • ट्रेविस हेड ने 49 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया की होली की खुशियों को बदरंग कर दिया

इंदौर। इसे पिच का दोष कहें या किस्मत का। लेकिन सच्चाई यही है कि टीम इंडिया तीसरा मैच हार चुकी है, वह भी शर्मनाक तरीके से। महज सवा दो दिन में ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर भारत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। हैरत की बात तो यह है कि 76 रन का लक्ष्य हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया को महज सवा घंटे करीब-करीब 76 मिनट का ही समय लगा। जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल हो रहा था, स्पिनरों ने नाक में दम किया था, उसी पिच पर आखिरी दिन खतरनाक मानी जा रही पिच पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 49 रन की पारी खेलकर मैच जितवा दिया और टीम इंडिया की होली की खुशियों को बदरंग कर दिया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार मुकाबलों की सीरीज में 2-1 की वापसी की है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसी मैच से सीरीज किसके नाम होगी, यह तय हो जाएगा।
अश्विन ने उम्मीदें जगाईं, लेकिन बाकी गेंदबाज कमाल न कर सके
गुरूवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी ही बॉल पर ओपनर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय खेमे की उम्मीदें जगा दीं। भारतीय स्पिनर्स के शुरू के 11 ओवर प्रभावी भी रहे, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदलते ही हालात भी बदल गए। 7 ओवर बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शेष 63 रन बना डाले। मार्नस लाबुशेन ने अश्विन की बॉल पर चौका जमाकर टीम को शानदार जीत दिला दी। ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 नाबाद रहे।
3 दिन में गिरे 31 विकेट
इंदौर में 1997 में श्रीलंका के साथ हुए मैच में भी इसी तरह के हालात थे। हालांकि तब वह वनडे मैच था, लेकिन खतरनाक होती पिच पर श्रीलंका टीम टिक नहीं पाई। हालात ये बने कि श्रीलंका टीम के कप्तान ने खेलने से इंकार कर दिया। तब इंदौर के होलकर स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय मैच बैन कर दिए गए। कुछ साल पहले ही यहां फिर मैच शुरू हुए लेकिन हालात ये बने कि ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच में 3 दिन में ही 31 विकेट गिर गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments