Homeताजा ख़बर"शोले के जेलर" से की "जीतू पटवारी" की तुलना, नरोत्तम बोले-अविश्वास प्रस्ताव...

“शोले के जेलर” से की “जीतू पटवारी” की तुलना, नरोत्तम बोले-अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस दो-फाड़

  • जीतू पटवारी को कांग्रेस ने अकेला छोड़ा, आधे विधायकों के भी प्रस्ताव में हस्ताक्षर नहीं हुए

भोपाल। मप्र विधानसभा के सदन से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के मामले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक कमलनाथ ने अविश्वास प्रस्ताव पर दस्तखत नहीं किए हैं। उनका कहना है कि आधे विधायकों के भी प्रस्ताव में हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को कांग्रेस ने अकेला छोड़ा। जीतू पटवारी मामले में कांग्रेस की हालत शोले फ़िल्म की तरह हुई ..आधे इधर जाओ.. आधे उधर जाओ..बाकी मेरे पीछे आओ।
लौटकर सदन में नहीं आ पाएंगे जीतू पटवारी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी रहा है कि जिसने भी सदन में अमर्यादित आचरण किया है, वह दोबारा लौटकर सदन में नहीं आया है। उनका इशारा पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी की ओर था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नहीं बल्कि संसदीय कार्य मंत्री के खिलाफ लाना चाहिए। जीतू पटवारी को संसदीय कार्य मंत्री के प्रस्ताव पर सदन में हुए मतदान में मिले बहुमत के आधार पर निलंबित किया गया, न कि विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें निलंबित किया।
कांग्रेस का सूपड़ा साफ, राहुल के नाटक का परिणाम दिख गया
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रचंड जीत मिली है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। राहुल गांधी की ’भारत जोड़ो यात्रा’ के नाटक का परिणाम पूर्वोत्तर के राज्यों के चुनाव परिणाम में देख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments