Homeजबलपुरहोली स्पेशल ट्रेन चलेगी, पढ़ें कहां-कहां होगा स्टॉपेज

होली स्पेशल ट्रेन चलेगी, पढ़ें कहां-कहां होगा स्टॉपेज

  • सुविधाजनक तरीके से सफर कर हम अपने घर तक पहुंचकर परिवार के साथ खुशियां मना सकते हैं
  • कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना
  • मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन

जबलपुर। होली के त्योहार के कुछ दिन ही शेष बचे हैं। ऐसे में सभी को अपने घर जाने की जल्दी है। कोई बस से, कोई हवाई जहाज से तो कोई अपने साधन से घर जाने की तैयारी में है। एक और सबसे अच्छा साधन ट्रेन है, जिससे सुविधाजनक तरीके से सफर कर हम अपने घर तक पहुंचकर परिवार के साथ खुशियां मना सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने व यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस के मध्य एक-एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यहां रहेगा स्टॉपेज

गाड़ी संख्या 01467 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01468 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को बनारस स्टेशन से शाम 6.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात 8.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments