Homeजबलपुरकलेक्टर को देखकर छात्र रह गए दंग, फिर सवाल पूछकर जिज्ञासा को...

कलेक्टर को देखकर छात्र रह गए दंग, फिर सवाल पूछकर जिज्ञासा को किया शांत

  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को देश के संविधान एवं इसकी विशेषताओं पर विस्तार से जानकारी दी
  • कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पहल पर ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास शुरू की गई

जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन शुक्रवार की सुबह ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में पहुंच गए। उन्हें देखकर छात्र भी दंग रह गए। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को उन्होंने देश के संविधान एवं इसकी विशेषताओं पर विस्तार से जानकारी दी। कक्षा के दौरान कलेक्टर ने ने छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जबाब दिया तथा उनकी जिज्ञासा का समाधान किया। छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा संबंधी सवाल पूछे और कलेक्टर ने भी परीक्षा पास करने के गुर सिखाए।
200 युवाओं को यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही


दरअसल जिला प्रशासन द्वारा आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास शुरू की गई है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पहल पर ही इसे शुरू किया गया है। एक मार्च से पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल के सभागार में लगाई जा रही ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में करीब दौ सौ युवा हैं। उनको यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की सिविल सेवा परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जा रही है।
ITI में छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया
माढ़ोताल स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रचार-प्रसार हेतु मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक राममूर्ति खरे एवं मेघा पाठक ने उद्यम स्थापना संबंधी जानकारी दी तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। शिविर में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी योजना तथा आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments