- वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के साथ महिला टीम का सफर खत्म, 5 रन से नजदीकी हार हमेशा सालती रहेगी
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम एक बार फिर चूक गई है। टी-20 वर्ल्ड कप में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में महज 5 रन से हारने के बाद टीम की सदस्य मायूस हैं। इस नजदीकी हार के बाद इंडिया टीम की कप्तान हरमनप्रीत रो पड़ीं। जब पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा मैच के बाद उनसे मिलने आईं तो हरमनप्रीत उनसे लिपट गईं। हालांकि बाद में खुद को संभाल भी लिया। टीम की अन्य खिलाड़ियों का भी यही हाल है।
रन आउट ने बिगाड़ा पूरा खेल
हरमनप्रीत ने कहा कि अगर मैं अंत तक क्रीज पर रहती तो हम मैच जीत जाते। अगर मेरा बल्ला क्रीज में न फंसता तो वह रन आसानी से हो जाता। हम एक ओवर पहले मैच जीत जाते। पूरे टूर्नामेंट में ऋचा ने शानदार बल्लेबाजी की है। पर 7-8 खाली गेंदों ने मैच पलट दिया। बहरहाल भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया और मजबूत टीम आस्ट्रेलिया को टक्कर दी। लेकिन यह बात भी सही है कि हार तो हार होती है।
ऐसा रहा सेमीफाइनल का मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया था। भारत की शुरूआत खराब रही और 33 पर 3 विकेट गिर गए। लेकिन हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स के बीच 69 रन की पारी से भारत जीत की ओर बढ़ता दिखा। इसी बीच जेमिमा का विकेट गिरा और हरमनप्रीत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गईं। उनका बैट क्रीज में फंस गया था। इसी का नतीजा है कि भारत को इस मैच में 5 रन से हार मिली। हरमनप्रीत का रनआउट इस मैच का टर्निंग पॉइंट था। जेमिमा भी ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ब्राउन की एक बाउंसर को छेड़ने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा बैठीं। इसके साथ ही वूमेंस इंडिया टीम का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया।