नीतिश और तेजस्वी में अनबन की अटकलें, भाजपा के पास महाराष्ट्र की कहानी दोहराने का मौका
नई दिल्ली। कौन सोच सकता था कि महाराष्ट्र में भाजपा शिवसेना को तोड़कर सरकार बना लेगी। लेकिन ऐसा हुआ और बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना को उनसे छीनकर एकनाथ शिंदे के हाथ में थमा दी। यानि कि शिवसेना में ऐसी टूट हुई कि उद्धव ठाकरे के हाथ में आज कुछ भी नहीं है। अब एक और राज्य बिहार में भी ऐसी ही सियासी हलचल दिखाई देने लगी है। बिहार की सियासत में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर होने की अटकलें हैं। बताया यहां तक जाता है कि होली के बाद तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा की बगावत ने नीतिश के कान खड़े कर दिए हैं। लेकिन राजनीतिक पंडित बताते हैं कि उनमें इतनी ताकत है कि वे जेडीयू के एक तिहाई विधायकों को तोड़ सकें? ऐसे में अगर सरकार में कोई उठा-पटक हुई तो क्या उसके पीछे बीजेपी होगी। ऐसी परिस्थिति में बिहार में मध्यावधि चुनाव या नीतिश के तख्तापलट की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।
तेजस्वी के मन में फूटा लड्डू
अंदरखाने खबर यह है कि राजद के विधायक तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं। हालांकि तेजस्वी को सीएम बनाने की बात पर ही उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ नई पार्टी बना ली। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार खुद को केंद्र की राजनीति में और 2025 में महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन बिहार की सियासत और नीतिश के कदम का अंदाजा लगाना इतना आसान भी नहीं है। वे दो बार भाजपा का हाथ झटक चुके हैं तो एक बार राजद को भी ठेंगा दिखा चुके हैं। ऐसे में बिहार की सियासत में कब, क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता।
बीजेपी के पास 79 विधायक
बिहार में अगर मौजूदा सरकार में कोई उठापटक होती है तो भाजपा को अवसर दिख सकता है। लेकिन उसके लिए उसे राजद या जदयू में बड़ी तोड़फोड़ करनी होगी। अभी बीजेपी के पास 79 विधायक हैं। हालांकि सरकार बनाने के लिए 122 विधायक चाहिए, जो बीजेपी के लिए हाल-फिलहाल दूर की कौड़ी है। बीजेपी के नेता खुद इस बात को स्वीकार करते हैं बिना राजद-जदयू के समर्थन के बिहार में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। सरकार बनाने के लिए इन्हें कम से कम 44 विधायकों की जरूरत होगी। पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दावा करते हैं कि बीजेपी अब 2025 में सरकार बनाएगी।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी सियासी हलचल, BJP को दिख रहा मौका
RELATED ARTICLES