मुंबई। बॉलीवुड के सुपर हीरो अक्षय कुमार को कौन नहीं जानता। वे दर्शकों को हंसाते, कॉमेडी करते हैं और मारधाड़ वाली फिल्मों में तो उनके एक्शन सीन शानदार होते हैं। तीनों खानों आमिर, सलमान और शाहरूख के बाद अक्षय ही ऐसे हीरो हैं, जिनकी फिल्में देखना दर्शक पसंद करते हैं। लेकिन आपको यह देखकर हैरत होगी कि अक्षय कुमार भारत के साथ-साथ कनाडा के भी नागरिक हैं। यानि कि उनके पास दोहरी नागरिकता है। ऐसे में सवाल उठने तो लाजिमी हैं। लोग भी पूछ रहे हैं कि जब भारत में उनकी फिल्में चल रही हैं तो कनाडा की नागरिकता लेने की आखिर जरूरत क्या पड़ गई। क्यों उन्होंने नागरिकता के लिए एप्लाई किया और क्या वे भारत छोड़ने वाले हैं। इन सब सवालों के जवाब अक्षय ने खुद दिए हैं।
इतना निराश हुए कि भारत छोड़ने की सोच ली
फिल्मी दुनिया में यह चर्चा है कि अक्षय कुमार की 1990 के दशक में 15 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। तब वे बेहद निराश हो गए। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा फिल्मों के खराब बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस ने अक्षय को कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया था। जब उन्होंने एप्लाई किया तो उन्हें कनाडा की नागरिकता भी मिल गई। अक्षय कहते हैं, ’मैंने सोचा कि मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और मुझे काम करना है। मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा कि यहां आ जाओ। मैंने आवेदन किया और मैं चला गया। अक्षय कहते हैं कि मेरी केवल दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और ये किस्मत की बात है कि वो दोनों सुपरहिट हो गईं। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और मुझे और काम मिलता रहा। मैं भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट है। कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस पासपोर्ट को बदलवाना चाहिए, लेकिन अब हां, मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन किया है।
आलोचकों को दिया जवाब
अक्षय हमेशा अपनी कनाडा की नागरिकता की वजह से लोगों के निशाने पर रहते हैं। उनकी कनाडा की नागरिकता हमेशा लोगों के बीच बहस का विषय बनी रहती है। अक्षय ने अपने फैंस से वादा किया था कि वो जल्द ही इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे। अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है, यहीं से पाया है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला है। मुझे बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं। अक्षय कुमार का कहना है कि भारत उनके लिए सब कुछ है और वो पहले ही पासपोर्ट में बदलाव के लिए आवेदन कर चुके हैं। उन्हें बुरा लगता है जब लोग उनके कनाडा की नागरिकता लेने का कारण जाने बिना कुछ भी कहने लगते हैं।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
कनाडा के नागरिक हैं अक्षय कुमार, पढ़ें आखिर क्यों पड़ी विदेशी नागरिकता की जरूरत
RELATED ARTICLES