Thursday, June 8, 2023
HomeLatest Newsस्वामी अखिलेश्वरानंद जी ने की गोबर के कंडे से होलिका दहन की...

स्वामी अखिलेश्वरानंद जी ने की गोबर के कंडे से होलिका दहन की अपील

  • गोकाष्ट से बने कंडों और गोकाष्ट से होलिका दहन से जंगलों से लकड़ी का कटना बंद होगी, पेड़-पौधों की सुरक्षा हो सकेगी

जबलपुर। मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड की कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने होली में गोबर के कंडे और गोकाष्ट से होलिका दहन की अपील मप्र के सभी लोगों से की है। उनका कहना है कि ऐसा करने से हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकेंगे। साथ ही गोकाष्ट से गोपालकों को भी आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे गोपालन को बढ़ावा मिलेगा। स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने यह बात नरसिंहपुर में जिला गोपालन एवं पशुधव संवर्द्धन समिति सहित जिले की गोशालाओं के प्रबंधकों की एक बैठक में कही। उन्होंने आगामी “होलिकोत्सव पर्व“ पर होलिका दहन लकड़ी से न करके गायों के गोबर से बने कण्डों एवं गोकाष्ट से करने का आह्वान किया। साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान भी उन्होंने किया।

यह बोले स्वामी अखिलेश्वरानंद जी

महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी ने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 8 मार्च को होलिका दहन का पर्व है। इस पावन पर्व में हम कंडों की होली जलाएं। उन्होंने कहा कि कंडे हमारी गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। गायों के गोबर से बने कंडे तथा गोबर से अब गोशालाओं में गोकाष्ट भी बनाए जा रहे हैं। गोकाष्ट यानि गोबर की लकड़ी होती है, जो गोशालाओं में तैयार की जाती है। गोबर से बने कंडों और गोकाष्ट से होलिका दहन का अर्थ है कि जंगलों से लकड़ी का कटना बंद कर सकेंगे। इससे पेड़-पौधों की सुरक्षा होगी और जंगल कटने से बच सकेंगे।

गौशालाओं को धन देकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना सकेंगे

पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन तक हमें देना है। गोशालाओं से सस्ते दाम में कंडे क्रय करना गोकाष्ट क्रय करने का अर्थ है कि गौशालाओं को धन देकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना सकेंगे। मनुष्यों के शव दाह भी हम कंडां और गोकाष्ट से करें तो एक युगानुकुल सम सामयिक नवाचार को प्रोत्साहित कर सकेंगे। स्वामी जी के इस विचार से गोपालन एवं पशुधव संवर्द्धन समिति के सदस्यों और जिलेभर से आए गोशालाओं के प्रबंधकों ने सहमति जताई और इस होली पर्व पर गोबर के कंडों और गोकाष्ट का उपयोग करने की शपथ ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments