Homeजबलपुरहोली के लिए पुलिस तैयार.. हुड़दंग की और माहौल बिगाड़ा तो खैर...

होली के लिए पुलिस तैयार.. हुड़दंग की और माहौल बिगाड़ा तो खैर नहीं..! पढ़ें क्या बोले SP-कलेक्टर

  • संस्कारधानीवासियों से शांति-सद्भाव और उत्साह के साथ त्योहारों को मनाने की अपील

जबलपुर। होली पर्व के गिने-चुने दिन बचे हैं। इसके साथ ही आने वाले समय में और भी त्योहार हैं। इन त्योहारों के लिए पुलिस-प्रशासन तैयार है। खासतौर पर होली के लिए पुलिस-प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। होली में हुड़दंग करने वालों और माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अगर उत्पात मचाया तो पुलिस के डंडे पड़ने के साथ ही हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है। होली के पूर्व शांति समिति की बैठक में कलेक्टर और एसपी ने शांति से त्योहार मनाने की अपील की है।
ऐसी कोई ऐसे काम न करें जिससे शांति और सदभावना प्रभावित हो : एसपी
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने संस्कारधानीवासियों से अपील की है कि पर्वों के दौरान ऐसी कोई गतिविधि न करें जिससे शांति और सद्भावना प्रभावित हो। त्योहारों के दौरान अशांति का वातावरण बनाने तथा सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि हमेशा की तरह कौमी एकता एवं सद्भावना की मिसाल पेश करते हुये त्योहार मनायें और नई परंपरा की शुरूआत न करें। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था के साथ साथ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।
पुलिस व आबकारी विभाग सक्रियता से कार्य करेगा : कलेक्टर
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शांति समिति की बैठक में कहा कि त्योहारों के दौरान जल और प्रकाश, साफ-सफाई आदि की अच्छी व्यवस्था करने के साथ रैलियों में भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान समिति के सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें। पुलिस व आबकारी विभाग सक्रियता से कार्य करेगा। उन्होंने लकड़ी के स्थान पर कंडे की होली जलाने के सुझाव की सराहना करते हुए कहा कि जिले में सभी पर्व हमेशा कौमी एक्ता एवं सदभावना के साथ मनाये जाते है और आगे भी हमेशा मनाये जायेंगें।
आने वाले समय में ये त्योहार
मार्च और अप्रैल महीने में होली, शब-ए-बारात, गुड़ी पड़वा, चेटीचंद्र, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्रायडे, अंबेडकर जयंती, बैशाखी, ईदुल फितर, परशुराम जयंती आदि त्योहार पड़ रहे हैं। इस दौरान जिले के सभी निवासियों से इन त्यौहारों को आपसी भाईचारा सद्भाव से मनाने की अपील की गई है। बैठक में आगामी सभी त्यौहारों पर बिजली पानी, सड़क और कानून व्यवस्था से जुडे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
होली में शराब पर भी सख्ती रखी जाए : विनय सक्सेना
विधायक विनय सक्सेना ने त्यौहारों के दौरान पेयजल एवं विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। आपने कहा कि सड़क पर व तारों के नीचे होली न जलायें, साफ-सफाई रखें, शांति समिति के सदस्य भी त्यौहारों को शांति व सदभावना पूर्ण मनाने में सहयोग करें, होली में शराब पर भी सख्ती रखी जाये। इसी प्रकार अन्य सदस्यों ने कहा कि होली के दिन नदी के घाटों एवं तालाबों में गोताखोरों की व्यवस्था रखें, कंडे की होली जलायें, ट्रेफिक व्यवस्था व्यवस्थित रहे, त्यौहारों के पूर्व गरीबों को समय पर राशन मिलना सुनिश्चित हो जाये। बैठक में त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पानी, बिजली, साफ-सफाई, परीक्षा के मद्देनजर लाउड स्पीकर व डीजे पर प्रतिबंध, आकस्मिक चिकित्सा के लिये एंबुलेंस, अतिक्रमण हटाने, मर्यादित मूर्ति रखने आदि पर चर्चा की गई।
बैठक में ये भी रहे मौजूद
बैठक में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त स्वप्निल बानखेड़े, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा व मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण संजय कुमार अग्रवाल, पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, विशप जेराल्ड अलमिड़ा, कैलाश गुप्ता, मुकेश राठौर, शरद काबरा, शरण चौधरी, भूरे पहलवान, हाजी मकबूल अहमद रजबी, प्यारे साहब, ताहिर खान, साबिर उसमानी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments