Homeजबलपुरशिक्षा विभाग में स्थानांतरण उद्योग के बाद अतिशेष उद्योग

शिक्षा विभाग में स्थानांतरण उद्योग के बाद अतिशेष उद्योग

  • म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अतिशेष की अनियमितताओं से भाजपा नगर अध्यक्ष को कराया अवगत

जबलपुर। शिक्षा विभाग में स्थानांतरण उद्योग के बाद अतिशेष का खेल चल रहा है। बीच शिक्षा सत्र में थोक के भाव में स्वैच्छिक स्थानांतरण कर ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं एक शिक्षकीय अथवा शिक्षक विहीन कर शिक्षकों को नगर की मनचाही शालाओं में पदस्थ कर दिया गया। यह कहना है म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का। पदाधिकारियों ने विज्ञप्ति में बताया की शिक्षा विभाग में चल रहे स्थानांतरण उद्योग के बाद अतिशेष के खेल को भाजपा नगर प्रभात साहू को 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें माध्य. शालाओं की पद संरचना अनुसार विज्ञान विषय के पद को 5वां एवं हिन्दी विषय को 6वां पद मान जा रहा है, जबकि भर्ती के समय विज्ञान/गणित विषय में किसी एक पद को ही पहला पद माना गया था और हिन्दी विषय को तीसरा पद माना जाना था।
थोक के भाव में स्वैच्छिक स्थानांतरण
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बीच शिक्षा सत्र में पहले थोक के भाव स्वैच्छिक स्थानांतरण कर ग्रामीण क्षेत्र की शालाओं एक शिक्षकीय अथवा शिक्षक विहीन कर शिक्षकों को नगर की मनचाही शालाओं में पदस्थ कर दिया गया है। जब इस विद्यालय में दर्ज संख्या एवं विषयमान से पद रिक्त नहीं था तो फिर स्वैच्छिक स्थानांतरण से पद किस आधार पर किया गया। जारी अतिशेष सूची में जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति एक वर्ष अथवा एक वर्ष से कम रह गया है, उन शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार एवं महिला शिक्षकों के नाम भी अतिशेष सूची में शामिल किये गये हैं। वर्तमान शिक्षा सत्र पूर्ण हो रहा है और माह मार्च में परीक्षा व परीक्षा परिणाम आना ही शेष रह गया है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण के नाम पर स्थानांतरित कर अन्य शालाओं में भेजा जाए जिसका प्रभाव परीक्षा परिणाम में भी पड़ेगा।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के योगेंद्र दुबे, संजय यादव, संध्या अवस्थी, ममता धनगर, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, बृजेश मिश्रा, दुर्गेश पांडे, मनोज सिंह, नीरज मिश्रा, वीरेन्द्र चंदेल, एस.पी. वाथरे, चूरामन गुर्जर, वीरेन्द्र तिवारी, घनश्याम पटैल, रमेश उपाध्याय, प्रशांत श्रीवास्तव, शाहिल सिद्दीकी, गोविन्द विलथेर, रजनीश तिवारी, डी.डी. गुप्ता, राकेश राव, सत्येन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र कुररिया, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments