Homeमध्यप्रदेशबिना नर्मदा के दर्शन किए परिक्रमा के लिए आगे नहीं बढ़ती सुरभि,...

बिना नर्मदा के दर्शन किए परिक्रमा के लिए आगे नहीं बढ़ती सुरभि, मंदिरों में जाने का भी शौक

डिंडौरी। आपने इंसानों को ही नर्मदा परिक्रमा करते देखा और सुना होगा, लेकिन देखिए कैसे मूक प्राणी भी नर्मदा के प्रति आस्था जता रहे हैं। दरअसल सुरभि नामक गाय की जो पिछले साढ़े चार महीने से पैदल नर्मदा परिक्रमा कर रही है। सुरभि अब तक करीब 3450 किलोमीटर पैदल परिक्रमा कर चुकी है और वह एक दिन में 25 से 30 किलोमीटर चल लेती है। दरअसल होशंगाबाद जिले के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद गौर के घर में करीब 9 महीने पहले गाय ने बछड़े को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने सुरभि रखा था। रामेश्वर बताते हैं कि जब से सुरभि का जन्म हुआ, तभी से उनके स्वप्न में सुरभि आती थी और नर्मदा परिक्रमा के लिए प्रेरित करती थी। इसके बाद ही उन्होंने पत्नी के साथ सुरभि को भी नर्मदा परिक्रमा कराने का निर्णय लिया। सुरभि की उम्र अभी 9 महीने 12 दिन है और वह 4 माह की उम्र से ही अपने मालिक के साथ परिक्रमा कर रही है।

रामेश्वर ने बताया कि सुरभि को चाय बेहद पसंद है और वह बड़े चाव से फूंक-फूंककर चाय पीती है। बिना नर्मदा के दर्शन किये, वह परिक्रमा के लिए आगे नहीं बढ़ती है। परिक्रमा के दौरान छोटे बड़े मंदिरों में उसे जाने का शौक है। सुबह होते ही सुरभि जब परिक्रमा के लिए निकलती है तो उसके दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। परिक्रमा के दौरान बुजुर्ग दंपति आगे-आगे चलते हैं और ठीक पीछे सुरभि चलती है। सुरभि गाय को लेकर जब बुजुर्ग दंपति डिंडौरी के गुजराती धर्मशाला पहुंचे और जब धर्मशाला के प्रबंधकों को पता चला कि गाय भी नर्मदा परिक्रमा कर रही है तो वे दंग रह गए और उन्होंने फ़ौरन सुरभि के लिए भूसा और चारा समेत अन्य खाने का प्रबंध किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments