Homeजबलपुरशहीद स्मारक में हितकारिणी के छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

शहीद स्मारक में हितकारिणी के छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

जबलपुर। हितकारिणी विद्या परिषद द्वारा शहीद स्मारक में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। नगर के समस्त हितकारिणी स्कूल व हितकारिणी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया व आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम सहायक आयुक्त नगर निगम अंकिता जैन के आतिथ्य में हुआ। बाबू विश्वमोहन पूर्व विधायक व समेत हितकारिणी सभा परिषद सदस्य, डॉ. कृष्ण कुमार, इंदरपाल जैन, नखिलेश उपाध्याय, शिवदत्त, अरविंद जैन सहित नागरिक उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा। छात्र व छात्राओं का उत्साह चरम पर रहा। हिट वॉइस न्यूज से बात करते हुये हितकारिणी अध्यक्ष ने विस्तृत रूप से इसके महत्व पर प्रकाश डाला व आगे की योजनाओं से अवगत कराया।
इधर, कुलपति पीके बिसेन ने अपनी पुत्री को विश्वविद्यालय में बनाया प्रोफेसर
जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि के कुलपति पर बड़ा आरोप लगा है। युवा क्रांति संगठन ने खुलासा किया है कि कुलपति पीके बिसेन ने अपनी पुत्री धारणा बिसेन को ही विवि में प्रोफेसर बना दिया। नियम विरुद्ध तरीके से हुई नियुक्ति की कृषि मंत्री से शिकायत की गई है। युवा क्रांति संगठन के सदस्य अनुराग तिवारी ने कुलपति पर परिवारवाद का आरोप लगाया है और आंदोलन की चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments