Homeताजा ख़बरसंसद में संग्राम, राहुल गांधी को नहीं बोलने दिया, क्या भारत जोड़ो...

संसद में संग्राम, राहुल गांधी को नहीं बोलने दिया, क्या भारत जोड़ो यात्रा पर पानी फेरने में जुटी है BJP

  • भाजपा सांसदों ने माफी के लिए नारेबाजी की, हंगामे के बाद संसद सोमवार तक स्थगित
  • कांग्रेस अडानी के मुद्दे को जोरशोर से उठाने में लगी, भाजपा लंदन में दिए राहुल के बयान को बता रही देशविरोधी

दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डेढ़ महीने तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली और यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ जुटी। लगा कि राहुल अपनी छवि बदल चुके हैं और इसका फायदा कांग्रेस को होगा। लेकिन तभी छुट्टियां मनाने लंदन गए राहुल गांधी ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया। अब भाजपा राहुल पर हमलावर है और माफी की मांग पर संसद में हंगामा कर रही है। संसद चल नहीं रही है। राहुल गांधी संसद में बयान देने को तैयार हैं, लेकिन भाजपा माफी से कम में मानने को तैयार नहीं है। हालात यह बने कि संसद की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कांग्रेसी सांसद अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
यह बोले थे राहुल, जिसके बाद भाजपा को मिला मुद्दा
राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को ध्वस्त करने में लगे हुए हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड समेत यूरोपीय देशों से इसमें दखल देने में नाकाम रहने की बात भी कही थी। इसी को भाजपा ने मुद्दा बना लिया है। तीन केंद्रीय मंत्रियों ने आरोप लगाया कि राहुल विदेशी शक्तियों के हाथों में खेल रहे हैं और चाहते हैं कि ये देश भारत के मामले में दखल दें। राहुल का कहना है कि वे मंत्रियों के आरोपों पर संसद में बयान देंगे, लेकिन भाजपा ऐसा होना नहीं देना चाह रही है। वह सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे को उठाकर राहुल गांधी को घेरने में जुटी हुई है।
जवाब देने के लिए मांगा समय, भाजपा माफी पर अड़ी
राहुल गांधी गुरुवार को संसद पहुंचे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलकर सदन में भाषण के लिए वक्त मांगा। लेकिन भाजपा उनसे माफी की मांग पर अड़ी है। सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को चिट्‌ठी लिखकर राहुल गांधी के सदन से निष्कासन की मांग तक कर दी। उन्होंने कहा कि राहुल के बयान की जांच करने के लिए एक जांच समिति बनाई जाए। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि कांग्रेस देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो गई है। जनता के बार-बार नकारे जाने के बाद राहुल गांधी इस देश विरोधी टूलकिट का एक परमानेंट हिस्सा बन गए हैं।
राहुल गांधी बोले- अडाणी मुद्दे पर डरे मोदी, मुझे पार्लियामेंट में नहीं बोलने देंगे
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो मैंने पब्लिक रिकॉर्ड से नहीं निकाली। सब कुछ यहां-वहां से जुटाया था। यह पूरा मामला डिस्ट्रैक्ट करने का है। प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं। वे बताएं कि अडानी से उनका क्या रिश्ता है। उन्होंने कहा कि लंदन में दिए गए भाषण के मुद्दे पर संसद में विस्तार से जवाब दूंगा। मैं सांसद हूं और संसद मेरा मंच है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments