Homeजबलपुरश्रीराम कॉलेज का घेराव कर महाविद्यालय प्रबंधन को दी सख्त चेतावनी

श्रीराम कॉलेज का घेराव कर महाविद्यालय प्रबंधन को दी सख्त चेतावनी

  • मध्यप्रदेश छात्रसंघ ने किया आंदोलन, अवैध रूप से फीस वसूली और फोन पर परेशान करने से नाराजगी

जबलपुर। श्रीराम कॉलेज प्रबंधन एल. एल. बी. इंजीनियरिंग एम.बी.ए. फार्मसी के छात्रों से अवैध फीस की उगाही कर रहा है। फोन करके छात्राओं और अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है। जबकि यहां व्यवस्थाएं कुछ भी नहीं हैं। ये आरोप लगाकर मध्यप्रदेश छात्र संघ ने श्रीराम कॉलेज प्रबंधन का जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। सदस्यों का कहना है कि यहां निर्धारित फीस 12000 वार्षिक के स्थान पर अवैध रूप से 2000 रूपये वार्षिक व एलएलबी इंजीनियरिंग एमबीए फार्मसी के छात्रों से निर्धारित फीस से अतिरिक्त फोन अवैध रूप से वसूली जा रही है। यू.जी.सी. ए.आई.सी.टी.ई. नैक, उच्च शिक्षा विभाग तकनीकी शिक्षा विभाग के नामों के विरोध 10 कॉलेज के बीच में एक ही खेल परिसर, एक ही स्पोर्टस टीयर व एक ही केन्टीन है, जो नियम विरुद्ध है। इसके अतिरिक्त बॉयज एवं गन कॉमन रूम और न ही किसी कॉलेज की सेपरेट वेबसाइट है। प्रवेश के दौरान छात्रों को बताया गया था कि संस्था में एयरकूल क्यास हैं लेकिन सभी ए.सी. बंद हैं।
ज्ञापन सौंपते समय संघ के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय अमन तिवारी, नमन विश्वकर्मा, इसप्रीत सिंह, जतिन कनौजिया, नीरज शर्मा, राज सिंह आदित्य चौरसिया सचिन केवट, आकाश खरे धीरज शर्मा, राजवीर मारिया वरुण महत् अयान अली शिवांशु अवस्थी अंकित प्यासी अप गुप्ता, ब्रज यादव, अन खानवलकर आदित्य पाण्डेय कृष्णा तिवारी, नमन केशरवानी सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे। संघ ने महाविद्यालय प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है कि संस्था द्वारा छात्रों का शोषण करना अविलंब बंद किया जाये व अन्य मांगों को शीघ्र पूर्ण किया जाए अन्यथा उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रबंधन होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments