Homeताजा ख़बरe-KYC के लिए कोई पैसे मांगे तो CM हेल्पलाइन 181 नंबर पर...

e-KYC के लिए कोई पैसे मांगे तो CM हेल्पलाइन 181 नंबर पर फोन लगा देना, जेल भिजवा दूंगा

बालाघाट के लांजी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। यदि बहनें परेशानी हों, तो मेरे भाई होने का मतलब क्या है?

बालाघाट। लांजी में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर कहा कि ई-केवाईसी के लिए बहनों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपके गांव और शहर के वार्ड में ही ई-केवाईसी होगी। ई-केवाईसी के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। शासन द्वारा एक ई-केवाईसी के लिए 15 रूपए का भुगतान संबंधित कॉमन सर्विस सेंटर्स को किया जाएगा। यदि किसी बहन से कोई ई-केवाईसी के लिए पैसा मांगता है तो सीएम हेल्पलाइन 181 नंबर पर शिकायत दर्ज करें। ऐसे लोगों को जेल भिजवाया जाएगा। आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। यदि मेरी बहनों को परेशानी हो, तो मेरे भाई होने का मतलब क्या है।
कन्या विवाह योजना के ₹50 हजार सीधे खाते में डाले जाएंगे
उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामान के स्थान पर ₹50 हजार सीधे खाते में डाले जाएंगे ताकि बेटियां अपनी पसंद के उपहार खरीद सकें। बहनों को अगर आगे लाना है तो राजनीति में उनका स्थान पक्का करना पड़ेगा इसके लिए मैंने नगरीय और पंचायत चुनाव में आधी सीटें बहनों के लिए रिजर्व कर दीं। मैं आजीविका मिशन की बहनों को प्रणाम करता हूं। आजीविका मिशन से जुड़कर मेरी बहनें आत्मनिर्भर बन रही हैं और आत्मविश्वास से भर रही हैं।बहनों के कल्याण और उत्थान के लिए मैं दिनरात सोचा करता था। ऐसे में मेरे मन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का विचार आया।
25 मार्च से आपके गांव और वार्ड में लाडली बहना योजना के फार्म भरे जायेंगे
शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहनों के कल्याण के लिए, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मैंने तय किया कि गरीब और निम्न मध्यवर्गीय परिवार की बहनों के खाते में प्रतिमाह ₹1 हजार डालूँगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। यह एक सामाजिक क्रांति है। इससे परिवार में प्रेम बढ़ेगा, महिलाओं का घर में मान-सम्मान बढेगा। मेरी बहनों 25 मार्च से आपके गांव और वार्ड में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरे जायेंगे। अप्रैल, मई माह में आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण कर 10 जून को आपके खाते में योजना की राशि पहुंच जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments