Homeताजा ख़बरजोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बोले-न बुलेट से डरता हूं और न सीएम...

जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बोले-न बुलेट से डरता हूं और न सीएम भूपेश से

  • सुकमा नहीं जाने देने के प्रशासन के रवैये पर भड़के अमित जोगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सियासी संग्राम में अब जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी भी कूद गए हैं। उन्होंने सुकमा न जाने देने पर कांग्रेस सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मैं न तो बुलेट से डरता हूं और न ही सीएम भूपेश बघेल से। दरअसल सुकमा प्रशासन उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देकर नक्सल प्रभावित इलाका चिंतलनार जाने से रोक रहा है। एसपी सुनील शर्मा के पत्र पर अमित जोगी भड़क गए और उन्होंने सरकार को खरी-खोटी सुना डाली। उन्होंने भी पत्र जारी कर कह दिया कि हमारी पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन से सरकार घबरा गई है।
बस्तर में डेरा जमाए हैं अमित
पूर्व सीएम अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी इन दिनों से बस्तर में हैं। उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर पहले जगदलपुर और फिर बीजापुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव भी किया है। वे सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित चिंतलनार जाने वाले थे। लेकिन इस बीच सुकमा पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया। दरअसल चिंतलनार गांव नक्सल प्रभावित इलाका है। वहीं अमित जोगी ने कहा कि बस्तर में हमारी पार्टी को अपार समर्थन मिला है। इसकी रिपोर्ट पाकर सरकार घबरा गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी और मेरे पिता अजित जोगी जी का आशीर्वाद मेरे साथ है। मेरी चिता देखने की मंशा रखने वाले अगर मेरी चिंता करने की बात करें तो न वो अच्छा है।
तीसरा विकल्प बनना चाहते हैं अमित जोगी
पूर्व सीएम स्व. अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले सीएम रहे हैं। हालांकि 5 वर्ष बाद कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई और 15 साल तक भाजपा ने वहां शासन किया। कांग्रेस की राजनीति की धुरी रहे अजीत जोगी धीरे-धीरे हाशिए पर जाते गए और उन्होंने अपनी नई पार्टी बना ली। उनके जाने के बाद अमित जोगी ने पार्टी की कमान संभाली है। आने वाले चुनाव में वे तीसरा विकल्प बनना चाहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments