Homeजबलपुरएसपी ने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को दिए ‘‘प्रिकॉशन डोज’’ लगवाने के आदेश

एसपी ने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को दिए ‘‘प्रिकॉशन डोज’’ लगवाने के आदेश

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज पुलिस लाईन स्थित समुदायिक भवन में कोविड-19 वैक्सीन की ‘‘प्रिकॉशन डोज’’ लगवाया। उन्होंने जिले में पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘‘प्रिकॉशन डोज’’ लगवाने कहा है।
एसपी ने पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में बनाये गये वैक्सीनेशन सैंटर पहुंचकर कोविड-19 वैक्सीनेशन का ‘‘प्रिकॉशन डोज’’ लगवाते हुये जिले मे पदस्थ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 वैक्सीनेशन ‘‘प्रिकॉशन डोज’’ लगवाने हेतु आदेशित किया। उन्होंने बताया कि हैल्थ केयर/फ्रंट लाईन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के गम्भीर रोगों से ग्रस्ति व्यक्तियों को आज दिनॉक 10 जनवरी 2022 से कोविड-19 वैक्सीनेशन का ‘‘प्रिकॉशन डोज’’ कोविड-19 वैक्सीन के द्वितीय डोज से 9 माह अथवा 39 सप्ताह की अवधि पूर्ण होने के उपरांत ही लगाई जावेगी। इसके लिये कोविड पोर्टल द्वारा ‘‘प्रिकॉशन डोज’’ हेतु पूर्व से पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एस.एम.एस. प्राप्त होगा। पूर्व में जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया है, उनको ‘‘प्रिकॉशन डोज’’ के रूप में उसी वैक्सीन का केवल एक डोज ही दिया जायेगा।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को रेडियो कॉनफ्र्रेंसिग के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सम्बंध में निर्देशित किया कि आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं। ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखें। हर आधा-एक घंटे में सैनेटाईजर का उपयोग करें एवं साबुन पानी से हाथ धोयें, गर्म पानी का गरारा करें एवं गर्म पानी पियें, जब भी घर जायें, पहने हुये कपड़ों को बाहर ही उतार दें, एवं साबुन पानी में भिगो दें। साबुन पानी से नहाने के बाद ही घर में प्रवेश करें। इसी प्रकार जब फरियादी थाने आता है, मास्क लगाया हुआ हो सुनिश्चित करें तथा उनके भी हाथ साबुन पानी से धुलवायें जायें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments