कुछ नेता मसीहा बनकर आते हैं और अपने आपको कहते हैं मैं भगवान हूं..!

कुछ नेता मसीहा बनकर आते हैं और अपने आपको कहते हैं मैं भगवान हूं..!

भोपाल। भाजपा सांसद केपी यादव, जिन्होंने पिछले चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर सुर्खियां बटोरीं। अब उनके छोटे भाई अजय पाल सिंह यादव सुर्खियों में हैं। मुंगाबली पहुंची किसान जाग्रति यात्रा में भाजपा सांसद के भाई अजय ने प्रदेश सरकार के द्वारा दी गई बाढ़ की राहत राशि में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने पटवारी और मंत्री से सीधे सेटिंग करने की बात कही। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ नेता मसीहा बनकर आते हैं और अपने आपको कहते हैं कि मैं भगवान हूं..! अगर भगवान हैं तो किसानों की मदद करें, उन्हें राहत दें। उन्होंने ललकारते हुए कहा कि किसानों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार को उनकी बात सुननी ही पड़ेगी।
किसानों द्वारा लगातार 11 महीनों से कृषि कानून को समाप्त करने की बातओर आने बाली 27 सितंबर को जिला कलेक्ट्रेट को घेरने की तैयारी के लिए जिले की बहादुरपुर, पिपरई, मुंगाबली तहसील में किसान जाग्रति यात्रा निकाली गई जिसमें कई किसान नेताओ ने अपने अपने मत रखे । तो इस किसान जाग्रती यात्रा में शामिल रहें भाजपा सांसद केपी यादव के छोटे भाई ने जो आरोप लगाए वो राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली प्रश्नचिन्ह अवश्य खड़े दिखाई दे रहे हैं।
राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर मनमाने तरीके के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि हालात पर भी कि इस तरह है कि हमारे क्षेत्र के सांसद के पी यादव के ड्राइवर का मकान बाढ़ में पूरी तरह से बह गया। लेकिन उसे मात्र 3000 बाढ़ से राहत राशि मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि जिसने पटवारी और मंत्री से सेटिंग कर ली ऐसे लोगों को हजारों रुपये डाल दिए गए जिनकी सेटिंग नहीं हुई, उनके खाते में 2 से 3 हजार ही डाले गए। इस दौरान उन्होंने किसान संयुक्त मोर्चा के साथ आकर संगठित होकर आबहन किया और और कहा की देश के सभी किसानों को संगठित रहना चाहिए जिसमे प्रदेश से लेकर दिल्ली तक की सरकारें हिल जाती हैं।

Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
×
Hit Voice News Administrator
Sorry! The Author has not filled his profile.
Latest Posts
  • शादी के बाद सुधर गए विराट, ड्रिंक से कर ली तौबा... रातभर जागना भी छोड़ा
  • CM शिवराज ने तय की विकास की दिशा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
  • CG : शहीद दिवस पर थिरके कदम... SP, BSF, कांग्रेस नेताओं समेत 300 लोगों को नोटिस
  • स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर उठाने के प्रयासों पर करें फोकस
instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share