Homeताजा ख़बरसिसोदिया-जैन का पत्ता साफ, आतिशी और सौरभ भारद्वाज की लगेगी लॉटरी

सिसोदिया-जैन का पत्ता साफ, आतिशी और सौरभ भारद्वाज की लगेगी लॉटरी

केजरीवाल ने एलजी के पास भेजे दोनों के नाम, आप में सियासी क्षति-पूर्ति की कवायद

दिल्ली। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने आखिरकार इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही केजरीवाल सरकार दबाव में आ गई। भले ही आप का यह दांव खुद को पाक-साफ रखने के लिए हो, लेकिन कहते हैं कि धुआं वहीं उठता है, जहां आग लगती है। बहरहाल दोनों का पत्ता साफ होते ही आप के दो विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना की लॉटरी खुलने वाली है। सौरभ भारद्वाज केजरीवाल की 49 दिन की पहली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री थे। वहीं आतिशी मार्लेना एजुकेशन सेक्टर में सिसोदिया की सलाहकार रही हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी पार्टी में भ्रष्टाचार
अरविंद केजरीवाल ने अन्ना की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी बनाई थी। दावा किया था कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार से लड़ेगी। लेकिन अब उनके विधायक और मंत्री ही भ्रष्टाचार के लपेटे में आ रहे हैं। भ्रष्टाचार के मामले में सतेंद्र जैन पहले से ही जेल में हैं तो रविवार को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी भी हो गई। सोमवार को स्पेशल कोर्ट ने उन्हें सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया। कुछ देर बाद ही उनका इस्तीफा आ गया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज का नाम एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजा है। हालांकि अभी सिसोदिया और जैन के विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के पास है।
इस्तीफे में सिसोदिया ने यह लिखा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम अपने इस्तीफे में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि 8 साल ईमानदारी और सच्चाई से काम करने के बावजूद मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं और मेरा ईश्वर जानता है कि मैं बेगुनाह हूं। ये आरोप और कुछ नहीं बल्कि कायर और कमजोर लोगों की साजिश है जो अरविंद केजरीवाल की सच्चाई की राजनीति से डरे हुए हैं। इन लोगों का टारगेट मैं नहीं, आप हैं। क्योंकि आज न सिर्फ दिल्ली, बल्कि देशभर के लोग आपको ऐसे नेता के रूप में देख रहे हैं जिसके पास देश के लिए विजन है और जो लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने की क्षमता रखता है। उन्होंने लिखा कि आर्थिक संकट, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसी परेशानियों से जूझ रहे देश के करोड़ों लोगों की आंखों में अरविंद केजरीवाल उम्मीद का दूसरा नाम बन गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments