Homeताजा ख़बरMP BUDGET : शिवराज बोले-गरीबों-महिलाओं के उत्थान का बजट है, कमलनाथ बोले-सत्यानाशी...

MP BUDGET : शिवराज बोले-गरीबों-महिलाओं के उत्थान का बजट है, कमलनाथ बोले-सत्यानाशी बजट

  • कमलनाथ बोले-अगर हमारी सरकार आएगी तो हम महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देंगे

भोपाल। प्रदेश में चुनाव के पहले बजट पेश हो गया तो उस पर प्रतिक्रियाएं आना स्वाभाविक है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां इसे सर्वस्पर्शी बजट बताया तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे सत्यानाशी बजट बजट बताया है। पढ़ें बजट पर क्या बोले दोनों दिग्गज नेता।
लाड़ली बहना योजना एक नाटक है-कमलनाथ
पूर्व मु ख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि यह झूठी सरकार का झूठा बजट है। यह भ्रष्ट, कमीशन और सत्यानाश का बजट है। उन्होंने कहा कि यह केवल चुनावी घोषणा है। उन्होंने इसे गुमराह और कलाकारी का बजट भी बताया है। कमलनाथ ने कहा कि लाड़ली बहना योजना एक नाटक है। अगर हमारी सरकार आएगी तो हम महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देंगे।
सही मायने में यह जनता का बजट है-शिवराज
मुख्यमंत्री ने कहा-यह बजट हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर मप्र के निर्माण का बजट है। गरीब कल्याण हमारा संकल्प है। यह गरीब के कल्याण का बजट है। यह मां, बेटी और बहन के उत्थान का बजट है। यह किसान के कल्याण का बजट है। सही मायने में यह जनता का बजट है। करीब 4 हजार से अधिक जनता के सुझाव हमारे पास आए। लोगों की जिंदगी को बदलने और नई आशा व विश्वास को जगाने वाला बहुत संतुलित बजट है। पूंजीगत व्यय का प्रावधान रखा गया है। पिछली बार से 15 फीसद ज्यादा का बजट है। आधी आबादी का कल्याण हमारी प्राथमिकता रही है और इनके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है। अब तक ये सबसे ऐतिहासिक कदम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments