Homeताजा ख़बरअयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में अर्पित की जाएगी चांदी की...

अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में अर्पित की जाएगी चांदी की गदा

  • श्रीराम नवमी व हिन्दू सेवा परिषद् एकादश स्थापना दिवस पर निकाली गदा यात्रा
  • जबलपुर में निकली गदा यात्रा, गूँजी हिन्दू राष्ट्र की हुंकार

जबलपुर। हिन्दू सेवा परिषद् के एकादश स्थापना दिवस व श्रीराम नवमी के अवसर पर शास्त्री ब्रिज के हनुमान मंदिर से गदा यात्रा निकाली गई। गदा यात्रा में हिन्दू राष्ट्र की हुंकार के साथ भारत माता और जय जय श्रीराम के गगन भेदी जयघोष गूँजते रहे। गदा यात्रा का मुख्य आकर्षण 31 फीट की मिट्टी की भगवा गदा एवं चाँदी की दो फीट की गदा रही। चांदी की गदा अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में अर्पित की जाएगी। गदा यात्रा में गदा के अलावा 5 दुर्लभ झाकियाँ, बैण्ड बाजे, ढोल, डीजे एवं भगवा ध्वज शामिल रहे। यात्रा में हनुमान जी की 10 फीट की जीवंत झांकी एवं शिव तांडव की सजीव प्रस्तुति का विशेष आकर्षण रहा। जगतगुरु राघवदेवाचार्य महाराज, महंत राजूदास जी महाराज (हनुमानगढ़ी, अयोध्या) एवं दिल्ली से हिन्दू ईको सिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा व हिन्दू जनजागृति के प्रचारक श्री हनुमंत रमेश शिन्दे एवं आचार्य धीरेंद्र पांडे उपस्थित रहे। परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष अतुल जेसवानी, महानगर अध्यक्ष सौरभ जैन एवं प्रचार प्रसार प्रमुख गौरव साहू ने बताया कि गदा यात्रा श्री हनुमान जी के मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर करमचंद चौक, तुलाराम चौक, अंधेरदेव, खजांची चौक, कमानिया गेट, फुहारा, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक, तीन पत्ती होते हुये पुनः श्री हनुमान मंदिर नौदरा ब्रिज में सम्पन्न हुई।
सनातन धर्म में घर वापसी कराई
नौद्रा ब्रिज स्थित हनुमान मंदिर से हिन्दू सेवा परिषद के मंच से महंत राजू दास जी महाराज हनुमानगढ़ी जी ने एक मुस्लिम समुदाय के युवक सज्जाद खान को सनातन धर्म में सार्वजनिक रूप से घर वापसी कराकर उसका नाम रोमी ठाकुर रखा। मंच से घर वापसी के बाद रोमिंग ठाकुर ने जय श्रीराम के जयघोष लगाए और कहा कि सनातन धर्म को मानना मेरा संवैधानिक अधिकार है। युवाओं को उद्बोधन देकर कहा कि भारत तो क्या विश्व को भी हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे।
11 हजार लोग शामिल हुए
हनुमान जी के मंदिर में संतों की अगुवाई में महाआरती कर भगवा ध्वज दिखाकर गदा यात्रा प्रारंभ की गई। गदा यात्रा में 11 हजार से भी ज्यादा भक्त शामिल हुए। भारत हिन्दू राष्ट्र बने तथा हिन्दुओं की एकता का संदेश दिया गया। अतुल जेसवानी, सौरभ जैन, धीरज ज्ञानचंदानी, नितिन सोनपाली, उत्कर्ष रावत, अक्षय झा, मुकेश बर्मन, अनिल कुशवाहा, दीपक विश्वकर्मा, रवि कुशवाहा, अभिषेक अहिरवार, गौरव साहू विनय राजपूत, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments