Homeखेलशुभमन ने बचाई भारत की लाज, भारत की वापसी.. ड्रॉ की ओर...

शुभमन ने बचाई भारत की लाज, भारत की वापसी.. ड्रॉ की ओर बढ़ रहा मैच

शतक के सहारे भारत आधा रास्ता तय कर चुका, शुभमन गिल ने तीन महीने में 5वां टेस्ट शतक जमाया
अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है। तीसरे दिन के आखिरी सेशन तक भारत ने अपनी स्थिति थोड़ा मजबूत कर ली है। जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन का पहाड़ खड़ा किया था, उसे देखकर लग रहा था कि भारत कहीं इसके नीचे दबकर न रह जाए। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और भारत ने पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा कर चुके हैं और विराट कोहली के साथ नाबाद हैं। हालांकि तीसरा दिन होने के कारण यह टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। दो दिन में अप्रत्याशित नहीं हुआ और बैटिंग विकेट रही तो कोई नतीजा नहीं निकलेगा और भारत 2-1 से सीरीज जीत सकता है। बहरहाल शुभमन ने टीम इंडिया की इज्जत बचा ली है और उनके शतक के सहारे भारत आधा रास्ता तय कर चुका है। शुभमन ने तीन महीने में 5वां टेस्ट शतक जमाया है।
गिल और पुजारा के बीच 113 रन की साझेदारी
शतकवीर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 248 बॉल पर 113 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने टीम इंडिया को पहले झटके से उबार लिया। टीम ने 74 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा का विकेट गंवाया था। रोहित 35 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित ने गिल के साथ 126 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी।
रोहित के 17 हजार इंटरनेशनल रन पूरे
कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments