एक फिल्म की फीस होगी 125 करोड़, प्रभास को पीछे छोड़ बने हाईएस्ट पेड तेलुगु एक्टर
मुंबई। बॉलीवुड में रिलीज होने वाली फिल्मों में यह कांप्टीशन रहती है कि कौन सी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। यह ट्रेंड भले ही कम हो गया हो, लेकिन अब भी इसे सफलतम फिल्म की गारंटी माना जा सकता है। लेकिन आप सोचिए कि अगर कोई एक्टर 125 करोड़ का मेहनताना चार्ज करे तो यह फिल्म कितने में बनेगी? इस पूरी फिल्म का बजट कितना होगा और फिल्म कितना कमाएगी? दरअसल यह सब होने वाला है और 125 करोड़ का मेहनताना साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन को मिलेगा। अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा से पूरे देश में छा गए थे। अब उन्हें एक बॉलीवुड फिल्म के लिए सवा सौ करोड़ का ऑफर मिला है। इसी के साथ ही वे सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाले साउथ के एक्टर बन गए हैं। अल्लू अर्जुन संदीप रेड्डी वंगा और भूषण कुमार की फिल्म के साथ हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि अभी अल्लू अर्जुन पुष्पा-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। प्रभास की ‘स्पिरिट’ की शूटिंग पूरी होने के बाद अल्लू अर्जुन स्टारर संदीप रेड्डी वंगा और टी-सीरीज की फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
अभी यह है फीस
बाहुबली के एक्टर प्रभास एक फिल्म के लिए 100 करोड़ तक वसूलते हैं। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए जूनियर एनटीआर और राम चरण ने 75 करोड़ की फीस चार्ज की थी। अल्लू अर्जुन की फीस में इजाफा करने के बाद जूनियर एनटीआर और राम चरण भी अपना चार्ज बढ़ा सकते हैं।
भद्रकाली हो सकता है टाइटल
टी-सीरीज और वंगा भद्रकाली प्रोडक्शन में बन रही अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म का टाइटल संभवतः ‘भद्रकाली’ हो सकता है। फिल्म में स्पिरिचुअल कनेक्शन होने की उम्मीद है। अल्लू अर्जुन की 2024 में ‘पुष्पा : द रूल’ और ‘आइकॉन’ रिलीज होगी। ‘पुष्पा : द राइज’ 2021 ने 373 करोड़ की कमाई की थी।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
बॉलीवुड में छाने को तैयार अल्लू अर्जुन, हिन्दी फिल्म से करेंगे डेब्यू
RELATED ARTICLES