Homeताजा ख़बरबिहार में ED के बाद CBI भी एक्टिव, नीतिश बोले-5 साल बाद...

बिहार में ED के बाद CBI भी एक्टिव, नीतिश बोले-5 साल बाद दोहराई कहानी

  • सीबीआई ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा, गर्भवती होने के कारण पत्नी बेहोश
  • 53 लाख रुपए नगद, 1900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त

पटना। बिहार में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की कार्रवाई चल रही है। एक दिन पहले उनके पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ हुई। हालात यह बने कि ईडी की रेड के बाद उनकी पत्नी को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया। गर्भवती होने के कारण 12 घंटे की पूछताछ के बाद ब्लड प्रेशर की वजह से उनकी पत्नी बेहोश हो गईं। नौकरी के बदले जमीन केस में ईडी के बाद अब सीबीआई भी सक्रिय हो गई है। सीबीआई ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इससे पहले भी पिछले माह 4 फरवरी को उन्हें समन भेजा गया था। वहीं छापे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम जब साथ आते हैं तो रेड शुरू हो जाती है। 2017 में भी जब मिलकर चुनाव जीते तो ऐसे ही हुआ था। अब 5 साल बाद भी वही कहानी दोहराई जा रही है। उनके इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नीतीश और लालू पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने नौकरी के बदले जमीन ली है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो विक्टिम कार्ड क्यों खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अवसरवादी नेता हैं।
छापे पर लालू हुए लाल, रोहिणी का सेप्टिक टैंक की खुदाई पर कटाक्ष
पूर्व मुख्यमंत्री व रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। मैंने कभी घुटने नहीं टेके हैं। मेरे परिवार और पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपके सामने झुकेगा नहीं। वहीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने ईडी की कार्रवाई का वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है कि सेप्टिक टैंक की खुदाई से गैस मिली। चाय बनाने के लिए मोदी साहब के लिए भर-भर ट्रक लेके गए हैं जमाई।
कांग्रेस बोली-मानवता नहीं है क्या
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ईडी बैठा रखी है। उनकी गर्भवती पत्नी और बहनों को सताया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव बुजुर्ग हैं और बीमार हैं। इसके बाद भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है।
छापे में यह मिला
ईडी ने लालू यादब के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों से 53 लाख रुपए नगद, 1900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए हैं। छापों में दिल्ली के तेजस्वी यादव के घर, लालू की तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा का घर भी शामिल था। लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी छापा मारा गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments