- नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र का मामला, पति ने पत्नी, बड़े बेटे और पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई, जिससे पति परेशान है। उसने अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास किया लेकिन पत्नी नहीं मिली। वह पुलिस के पास भी गया, लेकिन जब उम्मीद की किरण नजर नहीं आई तो उसने 25 हजार रूपए का इनाम देने का ऐलान कर दिया है। उसका कहना है कि जो भी उसकी पत्नी को ढूंढकर लाएगा, उसे वह 25 हजार रूपए नकद पुरस्कार देगा। भले ही यह सुनने में अजीब लगे और लोग हंसी उड़ाएं लेकिन पत्नी के वियोग में तड़प रहे पति की यह व्यथा हर कोई नहीं समझ सकता। बहरहाल पति के ऐलान के बाद अब तेंदूखेड़ा पुलिस भी सक्रिय हो गई है। उसने भी पत्नी को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढ पाती है या नहीं। या फिर कोई अन्य उसकी पत्नी को ढूंढकर ले आएगा और इनाम पा जाएगा।
गांव के युवक के साथ भागी
यह मामला नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा के समीपस्थ ग्राम पंचायत ढिलवार का है। यहां दो बच्चों के साथ पत्नी गांव के एक युवक के साथ भाग गई है। पीड़ित पति मनोज धानक ने ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पति मनोज धानक ने बताया है कि उसने अपनी पत्नी शिववती अपने बड़े बेटे प्रिस और पुत्री माया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला तेंदूखेड़ा थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। वहीं पति मनोज धानक का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति इन लोगों की सूचना देता है तो उसे 25000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान मीडिया के सामने मनोज भावुक नजर आए और उसकी आंखों में बेबसी के आंसू थे।