Homeताजा ख़बरकुमार विश्वास ने शिवराज पर कसा तंज, "कॉलेज के लड़कों के सामने...

कुमार विश्वास ने शिवराज पर कसा तंज, “कॉलेज के लड़कों के सामने लाड़ली लक्ष्मी योजना पर 45 मिनट बोल गए”

मोदी, कमलनाथ और सिंधिया पर भी किया कटाक्ष, कवि सम्मेलन में शामिल होने कटनी आए थे कुमार विश्वास

कटनी। आम आदमी पार्टी के नेता रहे कुमार विश्वास अच्छे कवि हैं और अब वे रामकथा का वाचन भी करते हैं। पिछली बार उज्जैन में आरएसएस पर तंज कसते हुए अनपढ़ कहा था। इस बार उन्होंने शिवराज पर तंज कसा है। डा. कुमार विश्वास ने व्यंग्य के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व सरकार पर जमकर तंज कसे। कमलनाथ और सिंधिया पर भी कटाक्ष कर लोगों को खूब हंसाया। उनकी हास्य व्यंग्य को सुनने आधी रात तक हजारों लोग फारेस्टर प्लेग्राउंड स्टेडियम में जमे रहे। इस दौरान लोग ठहाके लगाते हुए नजर आए।
ये तो इसी जुगाड़ में हैं कि किसी की लाड़ली को अपनी लक्ष्मी बना लें
कुमार विश्वास ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि पहले कमलनाथ आए, फिर कमल जिनके नाथ हैं, वो आ गए। उन्होंने कहा कि शिवराज बड़े भले और भोले आदमी हैं। उनसे मेरी मित्रता है। अभी भोपाल में इंजीनियरिंग कॉलेज का एक कार्यक्रम था। चीफ गेस्ट के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वहां पर इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कों को 45 मिनट लाड़ली लक्ष्मी योजना पर बोल गए। मैंने उनसे कहा कि भाईसाहब ये तो लड़के हैं। इनके जीवन में न तो लाड़ली और न ही लक्ष्मी आई है। ये तो इसी जुगाड़ में हैं कि किसी की लाड़ली को अपनी लक्ष्मी बना लें। तब शिवराज ने कहा कि वह अभ्यास में यह बोल गए। कुमार विश्वास ने मजाकिया लहजे में कहा कि शिवराज बड़े अच्छे आदमी हैं। उनके रहने से मध्यप्रदेश का भला होगा। तभी लोगों के ठहाके और तालियां गूंजने लगीं। कुमार विश्वास ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में कौन विधायक किसका है पता ही नहीं चलता। पिछली बार यहां आए तो वहां मिला, अब आए तो कहीं और मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चीते छोड़ने थे तो उन्हें भी यही प्रदेश मिला।
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है से बांधा समां
अंत में डा. कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में हास्य से श्रोताओं को बांधा और कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है गीत के माध्यम से समां बांधा। उन्होंने देश के अमर शहीदों पर कविता पेश कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments