Homeताजा ख़बरतेलंगाना तक पहुंची दिल्ली शराब नीति की आंच, CM की बेटी से...

तेलंगाना तक पहुंची दिल्ली शराब नीति की आंच, CM की बेटी से ED की पूछताछ

दिल्ली। दिल्ली में नई शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल में हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता से दिल्ली के ईडी ऑफिस में पूछताछ हुई है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के सेक्शन 50 के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। ईडी ने इस मामले में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी को भी लपेटा है। जाहिर है इससे राजनीति तो गर्म होनी ही है। केसीआर ने इस लड़ाई को दिल्ली तक ले जाने की बात कही है। आशंका है कि के. कविता को ईडी गिरफ्तार भी कर सकती है। केसीआर ने अपने बेटे केटीआर और तेलंगाना सरकार में मंत्री टी हरीश राव को दिल्ली भेजा है। वहीं कविता का कहना है कि जहां चुनाव होता है, वहां मोदी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहुंच जाता है।
मुट्ठी लहराकर किया इशारा
कविता दिल्ली में अपने पिता के आधिकारिक निवास पर रुकी हुई हैं। वहां समर्थकों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। ईडी ऑफिस में घुसने से पहले कविता ने समर्थकों की ओर हवा में बंद मुट्ठी लहराई और उन्हें मजबूत बने रहने के लिए कहा।
पोस्टर वार शुरू
हैदराबाद में इन दिनों बड़े-बडे़ पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें दिखाया गया है कि हिमंत बिस्वा सरमा, ज्योदिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे और शुभेंदु अधिकारी जो पहले दूसरी पार्टियों में थे। वे रेड के बाद भाजपा में शामिल हो गए तो अब उन्हें कोई जांच एजेंसी परेशान नहीं करती। कविता के लिए लिखा है कि सच्चे रंग कभी हल्के नहीं पड़ते। पोस्टर में सबसे नीचे ’बाय-बाय मोदी’ लिखा गया है। साथ ही वाशिंग पाउडर रेड भी लिखा गया है।
100 करोड़ रूपए देने का आरोप
दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतों की जांच भी हो रही है। दिल्ली की एक कोर्ट ने हैदराबाद के एक व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 13 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। अरुण को कविता का करीबी माना जाता है। पिल्लई पर आरोप है कि उसने शराब नीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए भेजे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments