Homeमध्यप्रदेशपानी के लिए जद्दोजहद करतीं महिलाओं की हैरतअंगेज तस्वीर

पानी के लिए जद्दोजहद करतीं महिलाओं की हैरतअंगेज तस्वीर

डिंडौरी। जिले में पानी के लिए जान जोखिम में डालने की तस्वीरें सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की छोटे बच्चे व ग्रामीण महिलाएं पानी की खातिर जान की बाजी लगाकर 30 फ़ीट गहरे कुएं में उतरने के लिए मजबूर हैं। हृद्ग2ह्य वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो घुसिया ग्रामपंचायत के ढीमरटोला गाँव का बताया जा रहा है जहां भीषण गर्मी में गांव के तमाम जलस्रोत सूख गए हैं, गांव में सिर्फ एक कुआं है जिसमें तलहटी से रिस रिसकर जो पानी जमा होता है उसे कटोरे के सहारे बाल्टी में भरा जाता है और बाल्टी के सहारे ऊपर खींचा जाता है।
ढीमरटोला गांव में ग्रामीण बूँद बूँद पानी के लिए मोहताज हैं और जिम्मेदार सबकुछ जानकर भी अंजान बने बैठे हैं। गौरतलब है की पिछले दिनों मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में घुसिया ग्राम के सैंकड़ों ग्रामीण जलसंकट की समस्या लेकर पहुंचे थे तब पीएचई विभाग के अधिकारी ने जलसंकट के लिए दो गाँवों के बीच आपसी लड़ाई को वजह बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया था। पीएचई अधिकारी की मानें तो घुसिया गाँव में लाखों की लागत से जल जीवन मिशन योजना का काम स्वीकृत हुआ है लेकिन दो गाँवों के आपसी विवाद के कारण योजना का काम पूरा नहीं हो पा रहा है जिसके कारण जलसंकट की समस्या बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments