Homeताजा ख़बरफिर बोले शिवराज, इंदौर को 1 रूपए दूंगा तो यहां सवा रूपए...

फिर बोले शिवराज, इंदौर को 1 रूपए दूंगा तो यहां सवा रूपए खर्च करूंगा

  • सीएम ने किया ग्वालियर में जे.सी मिल कैंपस में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण

ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जे.सी मिल कैंपस में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास यात्रा चल रही है और इसके पहले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया, जिसमें 83 लाख नये हितग्राहियों का नाम हमने जोड़ा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमारे खजाने में धन की कोई कमी नहीं है। मैं वचन देता हूं कि यदि इंदौर में विकास के लिए 1 रूएप खर्च होगा तो ग्वालियर में सवा रुपया खर्च किया जाएगा। विकास की एक नहीं अनेकों परियोजनाएँ यहाँ चल रहीं हैं। इससे पहले भी शिवराज जबलपुर में यह बात कह चुके हैं कि इंदौर से ज्यादा रूपए यहां दिए जाएंगे।
अनाथ बेटा-बेटी को भी पेंशन देंगे
शिवराज ने कहा कि माताएं, बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार, समाज और प्रदेश एवं देश भी सशक्त होगा। बहनों के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना हमने बनाई है। योजना की राशि बहनों के खाते में जून माह से उनके खाते में आना प्रारंभ हो जायेगी। अभी भी कोई अनाथ बेटा-बेटी है, तो उसको पेंशन देने का काम किया जायेगा।
ग्वालियर का गौरव हर दृष्टि से बढ़ता रहे
सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच में विकास और जनकल्याण है। यहाँ तीन-तीन विश्वविद्यालय हैं। एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन का विकास, 1000 बिस्तर का अस्पताल सहित अनेकों कार्य हो रहे हैं। ग्वालियर का गौरव हर दृष्टि से बढ़ता रहे, इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारी प्रतिबद्धता है, हमारा संकल्प है। जनता की सेवा और प्रदेश का विकास ही मेरे जीवन का ध्येय है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी विजनरी लीडर हैं जिन्होंने भारत का नाम रोशन करते हुए देश को पूरे विश्वभर में सबसे आगे खड़ा कर दिया। उनका स्नेह और मार्गदर्शन मध्यप्रदेश को सदा मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments