Homeताजा ख़बरमुसलमानों को दी परिवार नियोजन की सलाह, कहा-हमें हनुमान मंदिर जाने से...

मुसलमानों को दी परिवार नियोजन की सलाह, कहा-हमें हनुमान मंदिर जाने से मना करते हो और खुद ताबीज बांटते हो

  • गौरीशंकर बिसेन ने कहा-गया जमाना, जब 4 बीवियां रखेंगे और 16 बच्चे पैदा करेंगे
  • मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बोले-अब तो जो एक बीवी से अधिक रखेगा, उसकी ’मौत’ पक्की है

बालाघाट। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट के लालबर्रा में विकास यात्रा के दौरान कहा कि हम बिना भेदभाव के मुसलमानों से रिश्ता निभाते हैं। अगर हम आपका सम्मान करते हैं तो आपको भी हमारा सम्मान करना होगा। हम परिवार नियोजन करते हैं तो आपको भी परिवार नियोजन करना चाहिए। वो जमाना चला गया जब 4 बीवियां रखेंगे और 16 बच्चे पैदा करेंगे। अब तो एक बीवी से अधिक रखेगा, उसकी ’मौत’ पक्की है। उन्होंने पत्रकारों से मजाक करते हुए कहा कि आपको मेरी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है तो एक से अधिक शादी करके देख लो।
मस्जिद के सामने बाजा नहीं बजाने देते और माइक से रोज कहते हो अल्लाह ओ अकबर
वहीं समुदाय विशेष का मजाक उड़ाते हुए बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हमें हनुमान मंदिर जाने से मना करते हो और मज़ार पर बुलाते हो। ताबीज बांटते तो और कहते हो मजार पर जाओ। इन ताबीज बांटने वालों से सावधान रहो। मस्जिद के सामने बाजा नहीं बजाने देते और माइक से रोज सुबह उठकर कहते हो अल्लाह ओ अकबर। हमने तो कभी ये नहीं कहा कि तुम क्यों सुबह उठकर अल्लाह ओ अकबर कहते हो।
भले ही पार्टी से निकाल दो, लेकिन पुरानी पेंशन लागू करो
गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमले के साथ नगर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दो टूक कह दिया वे मुसलमानों से भी बिना भेदभाव के रिश्ता निभाते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि वे पुरानी पेंशन योजना का समर्थन करते हैं। भले ही पार्टी इसके लिए मुझे निकाल दे, लेकिन पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments