- पाटन रोड स्थित आगासौद गांव में रामकथा में शामिल होने गए थे बीजेपी के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल
- गांव के नौजवानों ने जमकर की पिटाई, कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद तो लाठी-डंडों से पीटा
जबलपुर। भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल को गांव के नौजवानों से दादागिरी करना भारी पड़ गया। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ तिलकधारी धोती-कुर्ता पहने युवक शिव पटेल और उनके बेटे पृथ्वी पटेल के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि यह विवाद पार्किंग को लेकर हुआ। शिव पटेल ने दादागिरी दिखाई दी तो गांव के युवकों ने लाठी-डंडों और लात-मुक्कों से जमकर पिटाई कर दी।
अपनी हेकड़ी दिखाई तो कुछ युवक लाठियां लेकर आ गए
यह घटना पाटन रोड स्थित आगासौद गांव की बताई जा रही है। रामकथा में शामिल होने आए बीजेपी के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल अपने बेटे और समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे थे। यहां कार पार्किंग को लेकर व्यवस्थापकों से उनकी कहासुनी हो गई। जब शिव पटेल ने अपनी हेकड़ी दिखाई तो कुछ युवक लाठियां लेकर आ गए और विवाद बढ़ गया।
राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के कारण विवाद की चर्चा
चर्चा यह भी है कि विवाद राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के कारण हुआ था। कांग्रेस समर्थक युवक और बीजेपी समर्थकों में कार पार्किंग को लेकर कहासुनी और गालीगलौच हुई, जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। हालांकि इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज होने की जानकारी सामने नहीं आई है।