Homeताजा ख़बरबागेश्वर धाम में बनेगा कैंसर अस्पताल, पढ़ें CM से कितने एकड़ जमीन...

बागेश्वर धाम में बनेगा कैंसर अस्पताल, पढ़ें CM से कितने एकड़ जमीन मांगी

  • छतरपुर के गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में 121 जोड़ों ने सात फेरे लिए
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो से चीतों को छोड़कर सीधे बागेश्वर धाम पहुंचे

छतरपुर। छतरपुर के गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में 121 जोड़ों ने सात फेरे लिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो से सीधे बागेश्वर धाम पहुंचे। उनकी मौजूदगी में सभी जोड़ों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली। सीएम ने मंच से आशीर्वाद दिया। विदाई के समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी बेटियों को उपहार में गृहस्थी का सामान भेंट किया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के वकील ने सीएम शिवराज से बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए 500 एकड़ जमीन की मांग की। इसके लिए उन्होंने सीएम को एक मांग पत्र भी सौंपा।
धाम में नहीं थी पैर रखने तक की जगह
सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बागेश्वर धाम को फूलों से सजाया गया था। पंडाल में 121 जोड़ों के लिए अलग-अलग मंडप बनाए गए थे। भीड़ इतनी की धाम में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। भीड़ को देखते हुए‎ वर और वधु पक्ष के आने के लिए अलग रास्ता तैयार किया गया था। सुबह 7 बजे से वर-वधु परिवारवालों के साथ खजुराहो‎ होते हुए ग्राम कोंड़े मार्ग से बागेश्वर धाम‎ पहुंचना शुरू हो गए थे। दुल्हन के लिबास में 121 लड़कियां पहले मंडप पर पहुंची। कुछ देर बाद बैंड बाजे के साथ दूल्हों ने भी विवाह स्थल पर कदम रखा।
मंच पर नेता-अभिनेता, साधु-संत मौजूद थे
बताया गया कि सभी को पहले से नंबर दे दिए गए थे। ऐसे में सभी अपने-अपने नंबर के अनुसार मंडप में आकर खड़े हो गए। सुबह 10 बजे से विवाह की रस्में शुरू हुईं। मंच पर नेता-अभिनेता, साधु-संत मौजूद थे। दोपहर ढाई बजे के करीब सीएम भी मंच पर पहुंचे। सीएम सभी से मिले और फिर उन्होंने बेटियों को संबोधित किया। इसके बाद सभी अपने-अपने मंडप पर पहुंचे और फिर फेरे लिए। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मंच पर एक्टर गोविंद नामदेव और सुमन के साथ ही साधु-संतों ने भी शिकरत की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments