Homeताजा ख़बर3-R टेक्निक से रातभर में शिप्रा तट हो गया पहले जैसा

3-R टेक्निक से रातभर में शिप्रा तट हो गया पहले जैसा

  • उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया
  • शिप्रा के तट के जैसे ही एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जले, पूरा शहर रोशनी में नहा गया

उज्जैन। अवंतिका नगरी यानी उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। शनिवार शाम ‘शिव ज्योति अर्पणम्’ के तहत शिप्रा के तट के जैसे ही एक साथ 18 लाख 82 हजार दीये जले, पूरा शहर रोशनी में नहा गया। सबसे बड़ी बात ये है कि रिकॉर्ड बनते ही रात 10 बजे के बाद शिप्रा तट पर सफाई का काम भी शुरू हो गया। रातभर में शिप्रा का किनारा पहले जैसा हो गया। पूरा कार्यक्रम जीरो वेस्ट पर आयोजित किया गया था। इसके लिए 3 आर टेक्नीक अपनाई जा रही है। क्योंकि अमावस्या पर नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचेंगे।
सीएम ने किया था उज्जैन में 21 लाख दीये जलाने का आह्वान
फरवरी 2022 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 सड़कों का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ऐलान किया कि इस बार उज्जैन 21 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा। इसी के बाद तैयारी शुरू कर दी गई थी। मंत्रियों से लेकर अफसर तक इस काम को अंजाम देने में लग गए। समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग भी की गई। बाकायदा रिहर्सल भी हुई।
22 हजार वॉलंटियर्स ने 10 मिनट में बनाया रिकार्ड
22 हजार वॉलंटियर्स ने 10 मिनट में इस कारनामे को कर दिखाया। इसी के साथ पिछले साल अयोध्या में बना रिकॉर्ड भी टूट गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मिलते ही आतिशबाजी शुरू हो गई। इसकी तैयारी एक साल पहले ही शुरू हो गई थी।
52 हजार लीटर तेल, 25 लाख रुई की बाती, 600 किलो कपूर और 4 हजार माचिस लगी
स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि दीये जलाने में तीन तरह का तेल के 52 हजार लीटर, 25 लाख रुई की बाती, 600 किलो कपूर और 4 हजार माचिस लगी। शुक्रवार को दिनभर नदी के सभी घाटों पर दीप सजाए गए। दूसरे दिन यानी शनिवार सुबह सभी दीपों में तेल और रुई की बाती डाली गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments