Homeताजा ख़बरशिवराज बोले-झूठ को उजागर करना मेरी ड्यूटी, कमलनाथ बोले-डायलॉग मत मारो

शिवराज बोले-झूठ को उजागर करना मेरी ड्यूटी, कमलनाथ बोले-डायलॉग मत मारो

  • कमलनाथ से पूछा- एसएचजी को रियायती दरों पर ऋण क्यों नहीं मिला
  • कमलनाथ बोले-अपने कर्मों का हिसाब यहीं देना पड़ता है

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच सवाल पर सवाल का सिलसिला जारी है। सीएम ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस के झूठे वादे उजागर करना मैं अपनी ड्यूटी मानता हूं। फिर वो झूठपत्र बनाएंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को स्वरोजगार के लिए रियायती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराएंगे। अब भाजपा की सरकार ने तो अभी रियायतें दी हैं। हम एसएचजी की महिलाओं को दो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देंगे। बाकी ब्याज हम भर रहे हैं। कमलनाथ जी आपने कहा था रियायती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने का वादा किया था क्यों नहीं किया।
जो जस करहिं सो तस फल चाखा
सीएम शिवराज सिंह चौहान के सवाल पर कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- कर्म प्रधान विश्व रचि राखा। जो जस करहिं सो तस फल चाखा। शिवराज जी, अपने कर्मों का हिसाब आदमी को यहीं देना पड़ता है। आपने झूठ का जो लाक्षागृह बनाया है, जनता उसे जल्दी ही भस्म में करने वाली है। आपने अपने झूठ पत्र में वादा किया था कि पुलिस बल में महिलाओं के लिए आरक्षित पदों के लिए प्राथमिकता से भर्ती प्रक्रिया करेंगे। लेकिन महिलाओं की पुलिस में भर्ती तो दूर, हर तरह की पुलिस भर्ती को आपने विवादों में उलझा दिया है। आपका यह षड्यंत्र मध्यप्रदेश की मातृशक्ति कभी नहीं भूलेगी। उन्होंने कहा कि शिवराज जी आपके रोज-रोज के फिल्मी डायलॉग सुनकर मगरमच्छ के आंसू की याद आती है। भाजपा के 18 साल के दुशासन में प्रदेश को महिला अत्याचारों में नंबर वन बनाने के बाद भी आप किस मुंह से महिला सुरक्षा को लेकर सवाल करते हैं? जनता आपसे पूछती है कि आपने वादा किया था “हम महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में शिकायत जांच और अभियोजन की मजबूत निगरानी के लिए एक राज्यव्यापी एमआईएस प्रणाली शुरू करेंगे।“ आपने यह व्यवस्था क्यों शुरू नहीं की? जवाब दीजिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments