Homeताजा ख़बरपूजे न गए शहीद तो फिर यह बीज कहाँ से आएगा..के बहाने...

पूजे न गए शहीद तो फिर यह बीज कहाँ से आएगा..के बहाने कांग्रेस पर तंज

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के संत हिरदाराम नगर में शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा का किया अनावरण

भोपाल। पूजे न गए शहीद तो फिर यह बीज कहाँ से आएगा।। धरती को मां कह कर, मिट्टी माथे से कौन लगाएगा।। संत नगर अद्भुत भूमि है। देश की स्वतंत्रता के लिए 19 वर्ष की आयु में ही फाँसी के फंदे पर झूलने वाले अमर बलिदानी हेमू कलाणी जी के चरणों में मैं श्रद्धा के साथ प्रणाम करता हूँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के संत हिरदाराम नगर में शहीद हेमू कालाणी जी की प्रतिमा का अनावरण और 218 करोड़ रूपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सीएम ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए 19 वर्ष की आयु में ही फाँसी के फंदे पर झूलने वाले अमर बलिदानी हेमू कलाणी जी की प्रतिमा आज यहाँ स्थापित हुई है। हम सब श्रद्धा के साथ उनके चरणों में शीश झुकाते हैं।
कांग्रेंस ने कभी वीर बलिदानियों की चिंता नहीं की
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे वीर बलिदानियों की कभी चिंता नहीं की। वह तो केवल एक ही परिवार का नाम लेते रहे। मानो आजादी सिर्फ नेहरू खानदान ने ही दिलाई हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज है।
जनता के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है सरकार
सीएम ने कहा कि विस्थापित सिंधी भाई-बहनों और गरीबों को भूखण्ड के पट्टे देकर रहने की जमीन का मालिक बनाया जायेगा। हर गरीब के सिर पर पक्की छत का संकल्प पूर्ण होगा। अगले शैक्षणिक सत्र से बैरागढ़ में कॉलेज खोला जाएगा। मेरी बहनों तुम्हारी जिंदगी में खुशहाली के पल ला सकूं, इसलिए मैंने लाडली बहना योजना बनाई है। यह योजना मेरे दिल से निकली है। योजनांतर्गत प्रतिमाह 1 हजार रुपये यानी साल में 12 हजार रुपये बहनों को मिलेंगे। मेरी बहनों, लाडली बहना योजना का फार्म आपके वॉर्ड और गांव में ही शिविर लगवाकर भरवाया जायेगा। मार्च और अप्रैल में फार्म भरा जायेगा और प्रक्रिया पूरी कर जून माह में आपके खाते में पैसे पहुंच जायेंगे। मां, बहन, बेटी की ओर बुरी नजर डालने वाले और गुंडे, बदमाशों, माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलेंगे। जनता के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुर्जनों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर है हमारी सरकार। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सुमित पचौरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments