Homeखेलकंगारूओं के हौसले पस्त, लड़ाई से पहले छोड़ दिया मैदान

कंगारूओं के हौसले पस्त, लड़ाई से पहले छोड़ दिया मैदान

  • 6 ऑस्ट्रेलियाई घर लौटे, वार्नर सीरीज से बाहर, वनडे टीम में शामिल मैक्सवेल की कलाई टूटी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई यानि वह टीम जिसने कभी हारना नहीं सीखा। हारे भी तो जोरदार पलटवार कर करारा जवाब दिया। लेकिन लगता है कि भारत की सरजमीं पर पहली बार कंगारू घुटने टेकते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि 2 टेस्ट मैच हारने के बाद कंगारूओं के हौसले पस्त हो चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से पिछड़ी ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह पस्त हो चुकी है। उसकी टीम के 6 खिलाड़ी बीच सीरीज में ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। ओपनर डेविड वॉर्नर कोहनी की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में आने वाले दो मैचों में कंगारूओं की हालत पतली होना तय है। ऐसे में टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। टीम की नजर अब क्लीन स्वीप पर है। लेकिन ऐसा करना इतना भी आसान नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई पिद्दी टीम तो है नहीं, इसलिए संभलकर खेलना होगा, तभी कंगारू टीम को चारों खाने चित्त किया जा सकता है। वरना ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व विजेता रही है और वह कैसी भी परिस्थिति में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर सकती है। आखिर उसके पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, भले ही वह नए ही क्यों न हों।
मैक्सवेल घायल, 17 से हैं वनडे मुकाबले
17 मार्च से वन डे सीरीज भी भारत में ही खेली जानी है। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी चोटिल हो गए हैं। वे ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया के खिलाफ मैच में स्लिप में कैच लेते वक्त चोटिल हो गए। उनकी कलाई में फ्रैक्चर है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस 1 मार्च को इंदौर में खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट खेलेंगे। टीम के पेसर मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन फिट हो चुके हैं। वे अब इंदौर टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं।
ये खिलाड़ी लौटे

  • तेज गेंदबाज हेजलवुड एड़ी की चोट से परेशान हैं और वे एक भी मैच नहीं खेल सके। अब वे सीरीज छोड़ घर जा रहे हैं।
  • मैट रेनशॉ को हेयर लाइन फ्रैक्चर हुआ है, जिस कारण सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ है।
  • स्पिनर टॉड मर्फी साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं, जबकि मिचेल स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिए पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं।
  • एश्टन एगर और लांस मॉरिस को टीम मैनेजमेंट ने फॉर्म में नहीं होने के कारण पहले ही घर भेज दिया है।

3 वनडे खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

1 से 5 मार्च तक इंदौर में तीसरा और 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद 17, 19 और 22 मार्च को 3 वनडे भी होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments