Homeजबलपुरसाहब! शराबियों के डर से थाने में नहीं कर पाते शिकायत, हटवा...

साहब! शराबियों के डर से थाने में नहीं कर पाते शिकायत, हटवा दें शराब दुकान

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने पूर्व विधानसभा सिद्ध बाबा वार्ड बंशकार बस्ती के लोगों के साथ सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन

जबलपुर। सिद्ध बाबा वार्ड बल्दी कोरी की दफाई बंशकार बस्ती में कई वर्षों से शराब की दुकान बिक्री के लिए कलारी स्थित है। सुबह से लेकर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और आती-जाती महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़खानी करते हैं। मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब तबके के मजदूर वर्ग के युवक एवं पुरुष से कलारी में शराब पीने के लिए बाहर से आए असामाजिक तत्व शराब पीकर मारपीट करते हुए गाली गलौज करते हैं और शराब पीने रुपयों की मांग भी करते हैं। गरीब और असहाय वर्ग से होने के कारण इन लोगों के द्वारा असामाजिक शराबियों से डर के कारण थाने में शिकायत नहीं की जाती और कभी हिम्मत करके शिकायत की भी जाती है तो किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अरुण बंशकार ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक दीपक नाहर ने बताया कि पूर्व विधानसभा के अंतर्गत सिद्ध बाबा वार्ड बल्दी कोरी की दफाई बंशकार बस्ती के रहवासियों द्वारा भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के समक्ष एक आवेदन प्रस्तुत कर यह मांग की गई कि भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ उनकी मांग शासन प्रशासन तक उचित माध्यम से पहुंचाते हुए उनकी हर संभव मदद करे।
मंदिर, गार्डन, स्कूल आदि होने चाहिए, खोल दी शराब दुकान
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि घर के सामने मंदिर, गार्डन, स्कूल आदि होने चाहिए जो की उत्तम व्यवस्था होने के साथ-साथ एक जवाबदार और जिम्मेदार नागरिक बनने की और अग्रसर होते है।ं लेकिन जब इसके विपरीत कलारी गरीब बस्ती में होने के कारण वहां निवासरत बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। क्षेत्रीयजनों के द्वारा भी कलारी हटाए जाने को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ किसी भी व्यक्ति विशेष राजनीतिक दल धर्म जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करता, बल्कि समाज सेवा के लिए कार्य करता है।
सीएम के निर्णय पर किया जाए अमल
अरुण बंशकार ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने निर्णय लिया की 100 मीटर के अंदर जहां धार्मिक स्थल स्कूल घनी बस्ती होती है तो शीघ्र ही कलेक्टर कार्यवाही करके उस शराब की दुकान को स्थानांतरण करें। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कलेक्टर से आग्रह करता है कि सिद्ध बाबा वार्ड की पावन भूमि जहां पर साधु संत ने तप कर उक्त भूमि पर सिद्धि प्राप्त की है वहां पर शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध कर अन्य यंत्रण उचित स्थान पर स्थापित किया जावे अन्यथा विवश होकर भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक दीपक नाहर, जिला सह संयोजक अरुण बंशकार, हेमराज बंशकार, गोपाल दिवेदी समेत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments