Homeताजा ख़बरशिवराज ने इंदौर में होने वाली जी-20 समूह की बैठक की तैयारियों...

शिवराज ने इंदौर में होने वाली जी-20 समूह की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की

13-15 फरवरी तक इंदौर में कृषि कार्य समूह की पहली बैठक होगी जिसमें 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे

इंदौर। मप्र जी-20 की बैठकों की तैयारी में जुटा हुआ है। यह पहला अवसर है जब दुनियाभर के दिग्गज राष्ट्रों के प्रतिनिधि मप्र आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में होने वाली जी-20 कृषि कार्य समूह की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जी-20 की बैठकों के अंतर्गत 13-15 फरवरी तक इंदौर में कृषि कार्य समूह की पहली बैठक होगी जिसमें 200 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक की बेहतर तैयारी की जाए। बैठक में नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़े भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया कि इंदौर में पिछले दिनों बड़े इवेन्ट हुए हैं। इंदौर ने योग्यता एवं कुशलता के साथ कार्य किया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि कार्यक्रम में कोई कमी नहीं होगी। मध्यप्रदेश के उत्पादों के निर्यात प्रोत्साहन के संबंध में प्रचार सामग्री तैयार कर उपस्थित डेलीगेट्स को उपलब्ध करायी जाएगी। जी-20 में भाग ले रहे सभी डेलीगेट्स को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से ओडीओपी आधारित मेमेंटो दिये जाएं।
मध्यप्रदेश के बजट तैयार करने किया मंथन
भोपाल में मंत्रालय में केन्द्रीय बजट 2023-24 की विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा और मध्यप्रदेश के बजट तैयार करने हेतु दिए गए प्रस्तुतिकरण के अवसर पर विचार साझा किया। विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश का बजट बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। मध्यप्रदेश की प्राथमिकता के अनुसार राज्य का बजट तैयार किया जाएगा। विकास और जन कल्याण के लिए परिपूर्ण बजट बनाने पर जोर दिया जाएगा। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

बजट की सौगात का प्रदेश में बेहतर उपयोग किया जाएगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भारत सरकार से मिली बजट की सौगात का प्रदेश में बेहतर उपयोग किया जाएगा। संबंधित विभागों द्वारा विशेषज्ञों के सुझाव का ध्यान रखा जाए। प्रदेश की प्राथमिकता के अनुसार बजट बनाया जाएगा। शिवराज ने बताया कि इस साल 48 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि अधोसंरचना विकास पर खर्च की जाएगी। ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार दिलाने की हमारी प्राथमिकता है। ग्रामीणों और युवाओं को इसके लिए प्रशिक्षित करेंगे। भारत सरकार के बजट में प्रावधानों का अधिकतम लाभ उठाने की हमारी कोशिश रहेगी। सभी विभाग इस पर वर्कआउट शुरु करें। प्रदेश का बजट माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को पूरा करने वाला होगा। विशेषज्ञों के सुझाव बहुमूल्य हैं जिनका लाभ उठाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments