Homeमध्यप्रदेशरौद्र रूप में शिवराज.. मतलब साफ.. करो जनता का काम.. नहीं तो...

रौद्र रूप में शिवराज.. मतलब साफ.. करो जनता का काम.. नहीं तो भुगतो

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैसे तो कई दिनों से फार्म में हैं, लेकिन लगता है कि अब वे नौकरशाही पर नकेल कसने में लगे हुए हैं। पिछले दिनों कुछ जनसभाओं और कार्यक्रमों में इस तरह की तस्वीर नजर आई है, जब वे नौकरशाही पर उखड़ पड़े। साफ शब्दों में कह दिया कि सरकारी नौकर हो तो काम भी करो, वरना घर बैठो। इन दिनों जनसमस्या समाधान के लिए शिविर भी लग रहे हैं, जिसमें जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं के साथ शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास सरकार कर रही है। लेकिन नौकरशाही तो नौकरशाही है। उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं है।
शहडोल में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर वंदना वैद्य की क्लास लगाई। अधिकारियों से पूछा कि जब देने वाला तैयार है, तो आयुष्मान, उज्जवला जैसी योजनाओं का लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद डिंडौरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों की क्लास लगाई। जिला आपूर्ति अधिकारी टीआर अहिरवार ने उज्जवला योजना में लापरवाही बरती तो सीएम मंच पर बुलाकर जनता के सामने कहा-जाओ, तुमको मैं सस्पेंड करता हूं। जनता ने इस पर तालियां बजाईं। उन्होंने जनता से पूछा कि कनेक्शन के पैसे लगते हैं, तो जवाब मिला-हां। शिवराज ने कलेक्टर रत्नाकर झा से कहा-सबसे काम कराओ, नहीं तो छोड़ूंगा नहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments