Homeताजा ख़बर5 मार्च को शिवराज सरकार का मेगा इवेंट.. पढ़ें कौन सी योजना...

5 मार्च को शिवराज सरकार का मेगा इवेंट.. पढ़ें कौन सी योजना होगी लांच

  • भोपाल में प्रदेश की हर पंचायत और शहरी वार्डों से सिर्फ महिलाएं ही शामिल होंगी
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना बनाई है
  • उम्मीद है कि इसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट के रूप में भी दिखेगा

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की शिवराज सरकार ने बड़ा दांव खेला है। अब भाजपा सरकार प्रदेश की महिलाओं को रिझाने के लिए बड़ा कदम उठा चुकी है। इसके लिए 5 मार्च को शिवराज सरकार भोपाल में मेगा इवेंट करने जा रही है। इसमें सिर्फ महिलाएं ही शामिल होंगी, जो प्रदेश की हर पंचायत और शहरी वार्डों से आएंगी। इस इवेंट को महिला सम्मेलन नाम दिया गया है। दरअसल, लाड़ली लक्ष्मी योजना की तर्ज में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना बनाई है। इसमें गरीब महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए मिलेंगी। महिला सम्मेलन में इस योजना के बारे में बताया जाएगा और आधिकारिक रूप से योजना शुरू हो जाएगी।
अप्रैल तक भरे जाएंगे फार्म
बताया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना के फार्म मार्च में भरे जाएंगे। इसकी शुरुआत 5 मार्च को होगी। इसलिए भोपाल में महिला सम्मेलन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों से पंचायत और वार्ड से महिलाएं इकट्‌ठा होंगी। सीएम सम्मेलन में फार्म भरने की शुरुआत करेंगे। अप्रैल में भी फार्म भरे जाएंगे और मई में उनकी जांच होगी। जून से महिलाओं के बैंक अकाउंट में रुपए डाले जाने की शुरुआत होगी। हर महीने की 10 तारीख को सरकार बैंक अकाउंट में रुपए जमा करवाएगी। सीएम ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों और बीजेपी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे भी गांव-गांव जाकर महिलाओं के फार्म भरवाएं।
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
योजना के लिए आधार कार्ड, समग्र आईडी, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र होना जरूरी है। यह योजना उन महिलाओं के लिए नहीं है, जो आयकरदाता हैं या जिनके पास पांच एकड़ जमीन है। यानि इस योजना के जरिए शिवराज सरकार बड़ी आबादी तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है।
भाजपा को उम्मीद, भरेगी वोटों की झोली
सरकार को उम्मीद है कि 70-80 प्रतिशत महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचेगा। जब हर माह एक हजार रूपए आएंगे, तो इसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट के रूप में भी दिखेगा। शिवराज सरकार को यह भी उम्मीद है कि महिलाओं के खाते में जब रूपए आएंगे तो इस योजना का परिवार के पुरूषों और युवाओं पर भी असर दिखेगा और सरकार की झोली वोटों से भर जाएगी। बहरहाल यह तो आने वाला वक्त बताएगा कि लाड़ली बहनाएं भाजपा सरकार को फिर से सत्ता दिला पाएंगी या नहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments