Homeमध्यप्रदेशसंविदा कर्मियों को शिवराज सरकार दे सकती है तोहफा ।

संविदा कर्मियों को शिवराज सरकार दे सकती है तोहफा ।

इस साल के अंत तक मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है इस बीच एक बड़ी खबर निकाल कर सामने आ रही है कहा जा रहा है कि चुनाव के पहले मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है यह तोहफा कुछ ऐसा हो सकता है जैसे हाल ही में प्रदेश की सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और रोजगार सहायकों को दिया है। आज यानि मंगलवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कई विभागों के संविदा कर्मचारियों का प्रांतीय सम्मेलन बुलाया गया है जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज भी शामिल होने वाले है। इस दौरान ऐसा कहा जा रहा है कि चुनावी रणनीति के तहत शिवराज संविदा कर्मचारियों से जुड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

संविदा कर्मियों के लिय सरकार दे सकती है तोहफा

सूत्रों की जानकारी के मुताबिक कि मध्यप्रदेश सरकार संविदा कर्मचारियों की अनुबंध प्रक्रिया खत्म कर सकती है जिसका सीधा मतलब यह होगा कि संविदा कर्मचारियों से अब हर साल अनुबंध नहीं कराया जाएगा साथ ही संविदा कर्मचाइयों का को नियमित कर्मचारियों के समान वेतन और भत्ते, वार्षिक वेतन वृ्द्धि, डीए और अवकाश से जुड़ी सुविधाएं देने की घोषणा कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो संविदा कर्मचारियों के वेतन में 5 से 10 हजार रुपये प्रतिमाह तक का फायदा हो जाएगा।
इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद उन्हे एकमुश्त धनराशि, और महिला संविदा कर्मियों को 3 की जगह छह महीने का प्रसूती अवकाश और अनुकंपा नियुक्ति देने का भी निर्णय लिया जा सकता है। सम्मेलन में सरकार प्रदेश में अलग-अलग समय पर हुए आंदोलनों में संविदाकर्मियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की भी घोषणा सरकार कर सकती है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments