Homeमध्यप्रदेशशिवकुमार कक्का जी ने कहा कि....किसान इस समय 3 से चार गुना...

शिवकुमार कक्का जी ने कहा कि….किसान इस समय 3 से चार गुना कर्ज में डुबे

संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक की यात्रा जबलपुर पहुची जिस यात्रा में शामिल राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी ने किसानों की 166 मांगों को लेकर एक पत्रकारवार्ता के माध्यम से उन्हें पूरी करने की मांग करी है

इसके साथ ही शिवकुमार कक्का जी ने कहा कि किसान इस समय 3 से चार गुना कर्ज में डूब गया है इसके साथ ही किसान नेता शिवकुमार कक्का ने कहा है कि किसानों को उनकी फसलों का सही दाम मिले इसके लिए सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक एमएसपी तय करे और क्रय करने की गारंटी का कानून भी बनाया जाए जबलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए

उन्होंने आगे कहा कि किसानों को सम्मान निधि नहीं चाहिए किसानों को सिर्फ एक बार ऋण मुक्ति दे दी जाए किसानों को सिर्फ फसलों का वाजिब दाम चाहिए गौरतलब है कि किसान नेता शिवकुमार प्रदेश में किसान मजदूर बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं यह यात्रा प्रदेश के 52 जिलों में जाएगी यात्रा का समापन 11 नवंबर को सोनकच्छ के देवास में होगा। 

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments