Homeताजा ख़बरडिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार , सीएम...

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार , सीएम हाउस का घेराव करने गई थी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने आई इस्तीफाशुदा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निशा बांगरे को भोपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी टीम की ओर से एक फोटो जारी किया गया है जिसमें घुटने पर कपड़ा फटा हुआ दिखाई दे रहा है, बाबा साहब अंबेडकर की फटी हुई फोटो भी दिखाई दे रही है, और गले में मलाए धारण की हुई है। दावा किया गया है कि पुलिस वालों ने उनके कपड़े फाड़ दिए हैं। इस दावे के समर्थन में कोई वीडियो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है।

श्रीमती निशा बांगरे द्वारा पत्रकारों को पहले ही बता दिया था कि 11:00 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहे से वह सीएम हाउस का घेराव करने के लिए आगे बढ़ेगी। इसलिए सुबह 11:00 बजे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पुलिस और प्रेस पहले से ही मौजूद थी। श्रीमती निशा बांगरे कुल 100 मी भी आगे नहीं बढ़ पाई। कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायक श्री पीसी शर्मा मौके पर मौजूद थे। जैसे ही पुलिस कार्रवाई शुरू हुई श्री पीसी शर्मा किनारे चले गए। पुलिस ने उनके समर्थकों और श्रीमती निशा बांगरे को उठाकर पुलिस वैन में बिठा दिया।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments